Categories: BiharCrimeNational

बिहार : अब हुआ बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस में डकैतों का तांडव, यात्रियों को लूट कर किया घायल

गोपाल जी.

बिहार में राजधानी पटना राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड के करनौती हॉल्ट के पास अपराधियों ने बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन में जमकर तांडव मचाया और हथियार के बल पर चार बोगी में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने जब डकैतों का विरोध करना शुरू किया तो उन्हें भी बंदूक से मार मारकर घायल कर दिया गया। करीब 10 की संख्या में नकाबपोश हथियार के साथ अपराधी ट्रेन में सवार हुए थे और ट्रेन की चार बोगियों को निशान बनाते हुए करीब 20 रेलयात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आसानी से फरार हो गए जिसके बाद ट्रेन के भीतर सफर कर रहे लोगों ने मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार मामला राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर का है जहां राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड के करनौती हॉल्ट के पास नकाबपोश कुछ अपराधी ट्रेन में सवार हो गए और जैसे ही ट्रेन खुली अपराधियों ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया।जब ट्रेन हरनौत स्टेशन से खुल कर करनौती हॉल्ट के पास से गुजरी कि पूर्व से ट्रेन पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने उक्त हॉल्ट पर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। ट्रेन के रुकते ही बाहर खड़े करीब 10 नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने विभिन्न चार बोगियों में धावा बोल कर अंदर बैठे यात्रियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी।

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही रेल एसपी सहित थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि जिस वक्त अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे। उस वक्त ट्रेन में बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश खुद एस्कॉर्ट कर रहे थे और इसमें लापरवाही सामने आने के बाद ज्योति प्रकाश सहित घटना के वक्त ट्रेन का स्कॉट कर रहे रेल पुलिस के चार जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पांचों पर विभागीय जांच की अनुशंसा की है। इसमें रेल थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश, शंभु यादव ,गौतम दास, विजय झा और बालेश्वर झा शामिल है।

इस घटना में घायल हुए पिड़ित यात्री एजाज आलम, उपेंद्र कुमार, गणेश कुमार,रजनीश कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा 30 मिनट तक ट्रेन में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आसानी से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए राजगीर के रहने वाले यात्री ने बताया कि सभी अपराधी आधुनिक हथियार से लैस और नकाबपोश से विरोध करने पर गोली मारने की धमकी भी दे देते थे। जितनी देर घटना को अंजाम दिया गया उतनी देर ट्रेन उसी हॉल्ट पर खड़ी रही और जैसे ही ट्रेन बख्तियारपुर स्टेशन पहुंची मामले की जानकारी रेल थाना अध्यक्ष को दिया गया।

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

1 hour ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

3 hours ago