Categories: UP

खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर मे लगी आग, फायर ब्रिगेड वालों ने आग पर किया काबू वरना हो जाता बड़ा हादसा

मोहम्मद कैफ
वाराणसी. कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरिता देवी पति कृष्णा प्रसाद के  घर में उस वक्त गैस सिलेंडर में आग लग गई जब वह खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर को चालू करने लगी और जैसे ही चूल्हे  पर माचिस लगाने लगी कि अचानक गैस के पाइप में आग लग गई । और वह आग पुरि तरह से गैस सिलेंडर में लग गई। जिससे वहां पर शोर शराबा होने लगा । शोर शराबे की आवाज़ सुनकर  सभी क्षेत्रवासी इकट्ठा हो गए।  और सरिता देवी के घर को खाली करवाया । क्षेत्रीय लोगों  ने भी आग को बुझाने की काफी कोशिश की , परन्तुि सिलेंडर में लगी आग  बुझने का नाम ही नहीं ले रही थी। क्षेत्र वासियों ने पानी और बालु की सहायता से आग को  बुझाने  की सम्भवतः कोशिश की परंतु आग बुझ नहीं रही थी। बल्कि आग बढ़ने लग रही थी । कि तभी क्षेत्र के किसी व्यक्ति ने फायर ब्रिगेड के नंबर पर कॉल करके आग लगने की सूचना दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के लोगों ने गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा  होने से टल गया। सरिता देवी ने बताया कि उनके पति की तबीयत लगभग डेढ़ साल से खराब है और सरिता देवी मजदूरी कर अपने घर का गुजारा करती है 2 दिन पहले ताबीज बनाने का नया काम अपने घर में शुरू किया था सरिता देवी किसी काम से बाहर गई थी। उनकी  बेटियों ने घर में बनने वाले ताबिज बनाने का काम कर रही थी। की बडी बेटी ने खाना बनाने के  लिए चूल्हा  चालू किया था । जिससे कि अचानक सिलेंडर में आग लग गई। और उस उनके घर मे  उनकी बड़ी बेटी ,छोटी बेटी और पति कृष्णा प्रसाद मौजूद थे।आग लगने के दौरान पडोसियों ने घर से सुरक्षित बाहर निकाल दिया। सरिता देवी ने यह भी बताया कि आग लगने से उनके घर में काफी नुकसान हो गया है जिसमें घर में रखा ₹4000 कैश , कपड़ा और गृहस्थी का समान  पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
देर से पहुंचे वर्तमान पार्षद अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि उन्हें लगभग 10 मिनट पहले सूचना मिली थी  ।तब किसी कारण वह काम से बाहर थे । फिर भी वह घटनास्थल पर भागे दौड़े चले आए । और पीड़ित सरिता देवी के हुए नुकसान को मुआवजा दिलवाने वह हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

12 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

14 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

16 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago