अनिल कुमार.
पटना. राज्य के बहुचर्चित सृजन घोटाला की जाँच अगस्त के अंतिम सप्ताह में सीबीआई ने टेक ओवर किया था। सीबीआई के अधिकारी दिल्ली से आकर भागलपुर मे कैंप किये और जाँच की प्रक्रिया कई स्तर पर शुरू की। इस जाँच के क्रम में आला अधिकारी से लेकर कई संदिग्ध लोगों से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों की माने तो इस घोटाले मे सीबीआई की टीम बड़े स्तर पर गिरफ्तारी शुरू कर सकती है। जिन लोगों के खिलाफ सीबीआई को ठोस सबूत मिल चुकी है उनके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
माना जा रहा है कि इस घोटाला की पहले राउंड की जाँच पूरी हो चुकी है। सीबीआई के जाँच में कुछ उन बड़े अधिकारियों या ऊँचे रसूख वाले सफेदपोश लोगों के नाम सामने आये हैं जो अब तक नहीं आये थे। सीबीआई इस मामले मे पहली चार्जशीट दायर कर चुकी है। चार महीने लगातार जाँच के बाद सीबीआई के विशेष टीम के अधिकतर अधिकारी भागलपुर कैम्प ऑफिस से लौट गये है। सीबीआई फिलहाल भागलपुर से जब्त दस्तावेज, लोगों के बयान, पूछताछ की रिकार्डिंग समेत तमाम सबूत को लेकर अपने साथ अपने नयी दिल्ली स्थित मुख्यालय में गयी है।
तारिक आज़मी डेस्क: कद छह फ़ीट चार इंच, बिल्कुल सीधी कमर, चौड़ा सीना मगर दयालु…
सबा अंसारी डेस्क: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर बालीवुड हीरोइन। जिनका नाम सिर्फ…
तारिक खान डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ का ऑफ़िस अपने पुराने पते, यानी डब्लूऍफ़आई के पूर्व…
आदिल अहमद डेस्क: हमास ने इसराइल के चार बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया…
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…