कानपुर थाना बजरिया अंतर्गत बकरमंडी ढाल पर आज रात 10 बजकर 15 मिनट पर बैट्री रिक्शे से जा रही एक युवती को बाइक सवार ने धक्का देकर उसका लैपटॉप लूट फरार हो गये. पीडिता चिल्लाती रही और अपनी कोशिश तक पीछा करने का भी प्रयास किया मगर सफलता हाथ न लगी और बाइक सवार लुटेरे फरार हो गये. थाने के सामने घटित इस घटना से पीडिता ही नहीं बल्कि आम जन तक अचंभित है कि आखिर शहर में किस कदर अपराधियों के हौसले बुलंद है कि थाने के सामने लूट को अंजाम दे दिया.
घटना के सम्बन्ध में पीडिता फौजिया ज़बी ने बताया कि वह कंघी मोहाल में रहती है और नौकरीपेशा है. मुझको कई दिनों से गम्मू खा के हाते के रहने वाले दो युवक परेशान कर रहे थे, अभी कुछ दिन पहले भी आज के ही घटना स्थल पर उन दोनों युवको ने उसको जान से मारने की धमकी भी दिया था. आज जब वह ई-रिक्शा से अपने कार्यालय से घर को जा रही थी तभी बजरिया थाने के ठीक सामने दो बाइक सवार युवको ने उसको धक्का देकर उसका बैग छीन लिया जिसमे लैपटॉप और नगद बीस हज़ार के साथ उसके ज़रूरी कागजात और एटीएम कार्ड भी थे.
महिला के साथ हुई इस घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई और बदमाशो के इस दुस्साहस की चर्चा आम हो गई. थाने के ठीक सामने हुई इस घटना से युवती के साथ क्षेत्रीय नागरिक और आम राहगीर भी हतप्रभ है. पीडिता ने बात करते हुवे कहा कि दो युवक उसको कई दिनों से परेशान कर रहे है और इसी जगह पर उन दोनों ने उसको जान से मारने की धमकी भी अभी कुछ दिनों पहले दिया है. पुलिस को दिये बयान के अनुसार पीडिता के लैपटॉप में आरोपीयो के खिलाफ पुख्ता सबूत भी थे, इसी कारण उसके साथ यह घटना घटी है. पीडिता ने बजरिया थाने में दो लोगो के खिलाफ नामज़द लिखित शिकायत दिया है जिसपर थाना प्रभारी ने उचित क़ानूनी कार्यवाही का आश्वासन पीडिता को दिया है.
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…