Categories: CrimeKanpurNational

महिला बैंक कर्मी की बहादुरी और पुलिस की तत्परता से बैंक लुटने आये बदमाश पकडे गये

समीर मिश्रा.

कानपुर. शहर के दक्षिण इलाके में शुक्रवार को दो बदमाशों ने बैंक लूटने का प्रयास किया, भीड़ औऱ बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखायी तो दोनों पकड़े गए। बदमाशों ने भीड़ को डराने के लिए फायरिंग की मगर पब्लिक इससे डरे बिना बदमाश को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दिया. पकडे गये बदमाश के द्वारा एक महिला बैंक कर्मी के ऊपर फायर भी किया गया था मगर गोली मिस कर गई और जनता ने हिम्मत जुटा कर बदमाश को पकड़कर जमकर धुनाई कर दिया. इसी दौरान बैंक का सायरन किसी के द्वारा दबा दिया गया. हालात बिगड़ते देख पकडे गये बदमाश का एक साथी जो बैंक के बाहर खड़ा था बाइक स्टार्ट करके भाग गया. पकड़े गए बदमाश के पास से एक पिस्टल बरामद हुई।

घटना बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही रोड की है. जहा पर दोपहर 12 बजे दो बदमाश बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में घुसे और असिस्टेंट मैनेजर रीना चौधरी को गन प्वाइंट पर ले लिया। एक बदमाश बैंक के अन्दर तो दूसरा बैंक के बाहर बाइक स्टार्ट करके खड़ा था. बदमाश ने कैशियर की तरफ एक बैग फेंका और पूरा कैश उसमें डालकर देने को कहा। रीना चौधरी ने होशियारी की, वह बैग उठाकर नीचे झुंकी और सायरन बजा दिया। सायरन की आवाज सुन सारे कर्मचारी सतर्क हो गए और बदमाश की तरफ बढ़े। इससे गुस्साये लुटेरे ने रीना पर गोली चला दी जो मिस कर गई और दूसरी  उनके बगल से निकल गयी। इस बीच बैंक मैनेजर जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने भी अपने केबिन से सायरन बजाया और शोर मचाया।

अपने को घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलायी और भागने का प्रयास किया। इस बीच बैंक के बाहर काफी लोग जमा हो गए थे, बदमाश जैसे ही बैंक से बाहर निकला कुछ लोगों ने एक बदमाश नारायनपुरी निवासी विजय पांडेय को दबोच लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दिया। उसके पास से पिस्टल बरामद हुआ। उसका दूसरा साथी ज्ञानेन्द्र दीक्षित वहां से निकाल गया, इसी बीच सुचना पर पहुची पुलिस ने पहले भाग रहे बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया। कुछ देर में एसएसपी, एसपी और कई पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए, बदमाश के पास से बरामद पिस्टल अमेरिकन बतायी जा रही है. पकडे गये बदमाश का दवा इलाज करवा कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और जानना चाहती है कि पकडे गये बदमाश किस गैंग के है.

pnn24.in

Recent Posts

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

11 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

11 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

16 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

18 hours ago