इब्ने हसन जैदी.
कानपुर – कानपुर में एक ऐसा सेंटर चल रहा था यदि आप एक लाख रुपये लेकर आये और किसी भी यूनिवार्सिटी की कोई डिग्री आसानी से एक माह के भीतर ले सकते है l एक पीड़ित की शिकायत पर जब पुलिस ने छापा मारा तो वह भी देख कर हैरान रह गई l सेंटर में 9 लडकिया और तीन युवक काम करते थे l जो मोबाइल से काल करके लोगो को फसाते थे l पुलिस ने इस ऑफिस से लेपटाप ,प्रिंटर ,फर्जी आईडी ,मार्कशीट व् डिग्री बरामद की है l लेकिन मुख्य आरोपी अभी पुलिस के हाथ नही लगा है l
किदवई नगर थाना क्षेत्र के के ब्लाक में पेसिफिक सलूशन नाम से ऑफिस था l यह ऑफिस नौबस्ता के यशोदानगर में रहने वाले कमल कुमार गुप्ता का है वही इस ऑफिस के ओनर है l कमल गुप्ता का साल पहले गोविन्द नगर में माक्सवेल एजुकेशन सेंटर के नाम से ऑफिस था l जब कमल गुप्ता का ऑफिस गोविन्द नगर में था तब कमल के ऑफिस से कल्यानपुर में रहने वाले आनंद के पास गया l आनंद को बताया गया कि आप कोई भी डिग्री चाहिए तो यहाँ पर संपर्क कर सकते है l
आनंद ने बताया कि एक साल पहले हमारी मुलाकात कमल गुप्ता से हुई थी l कमल गुप्ता ने कहा था कि किसी भी यूनीवर्सिटी से कोई भी डिग्री चाहिए तो मिल जाएगी l सभी डिग्रियों के अलग-अलग रेट है l आनंद ने एक लाख 12 हजार रुपये दिए और उसके बदले उसे पालीटेक्निक ,बीएससी और एम्बीए की डिग्री एक माह बाद मिल गई l उन्होंने बताया कि पालीटेक्निक की डिग्री के आधार पर मैंने रेलवे में अप्लाई किया l जब वेरिफिकेशन हुआ था मेरी डिग्री फर्जी साबित हो गई l इसके बाद मै गोविन्द नगर स्थित पुराने ऑफिस पर तलाशते हुए गये लेकिन वह मुझे वहा पर मिले नही l
मेरी पालीटेक्निक की डिग्री गुहाटी असम यूनीवर्सिटी की थी ,मैंने एक आरटीआई डाली जब आरटीआई का जवाब आया तो यह डिग्री उसमे भी फर्जी साबित हुई l यह देख कर मै हैरान रह गया और बात समझ में आ गई की मेरी साथ धोखा हुआ है l इसके बाद मैंने फिर इनकी तलाश शुरू की और मुझे पता चला कि यह कमल गुप्ता ने नाम बदल कर किदवई नगर के ब्लाक में अपना ऑफिस बना लिया है l
इसके बाद मैंने किदवई नगर पुलिस से संपर्क किया और पुलिस के साथ इस ऑफिस छापा मरवाया l जहा पर बड़ी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे थे ,पुलिस को बड़ी मात्रा में फर्जी डिग्री मिली है l सीओ बाबुपुरवा अजीत कुमार रजत के मुताबिक एक फर्जी डिग्री बनाने वाला मामला आया है l एक शिकायत कर्ता की शिकायत पर छापे मारी की गई है जहा से सौ से अधिक फर्जी डिग्री बरामद हुई है l इस पूरे प्रकरण की जाँच चल रही है l
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…