Categories: Crime

जमीन में गड्ढा कर छुपा रखा था 55 लाख की शराब, पुलिस ने जब्त करली सारी शराब

नुरुल होदा खान 

बलिया।थाना बैरिया क्षेत्र के बिसुनपुरा प्राथमिक विद्यालय के कुछ दूरी पर करीब 55 लाख से अधिक का चंडीगढ़ पंजाब निर्मित 1330 पेटी देशी शराब बैरिया पुलिस ने पकड़ा।अवैध शराब कारोबारी प्राथमिक पाठशाला बिसुनपुरा से कुछ दूरी पर एक बगीचे में गडढा खोद कर करीब एक ट्रक शराब छुपाए थे,सूत्रों की माने तो एक वर्ष से अधिक समय से गुप्त तरीके से चल रहा अवैध शराब का धन्धा शनिवार को मुखविर के सूचना पर बैरिया पुलिस के छपेमारी से उजागर हो गया।पुलिस की माने तो इस अवैध शराब के धन्धा करने वाले आधे दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद से ही तहसील क्षेत्र में हरियाणा, चंडीगढ़,पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी व देशी शराब पकड़ में आना शुरू हुआ, करीब दर्जनभर स्थानों से अब तक करोड़ों रुपये का अवैध शराब पकड़ा गया,दर्जनभर से अधिक लोगो पर एफआईआर दर्ज की गई,इसी क्रम में शनिवार को सुबह एस ओ गगनराज सिंह को मुखविर से सूचना मिली कि बिसुनपुरा प्राथमिक विद्यालय के पास एक बगीचे में गडढा खोद कर भारी मात्रा में अवैध शराब छुपाया गया है,सूचना मिलते ही मय फोर्स बिसुनपुरा पहुच गयी,बगीचे में गड्ढ़े को झाड़ से ढका गया था,झाड़ हटाते ही अवैध शराब की पेटियां दिखना शुरू हो गया,सहयोग में पहुचे एसआई रविन्द्र यादव,एसआई रविन्द्र पाण्डेय आदि पुलिसकर्मियों ने गड्ढ़े से शराब की पेटियों को निकाल कर पिकअप व ट्रैक्टरों से लाद कर थाना भेजवाया, इस बाबत क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार यादव ने कहा कि करीब 55 लाख रुपये का चंडीगढ़, हरियाणा निर्मित 1330 पेटी देशी शराब पकड़ा गया है,मामले की जांच की जा रही है,करीब आधे दर्जन अवैध शराब कारोबारियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

2 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

3 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

3 hours ago