नितेश मिश्रा.
देवरिया. पुलिस पिकेट के समीप एसएमआई गोदाम पर ट्रक चालक को बंधक बनाकर बदमाश 20 बोरा चावल लूट ले गए। घटना सोमवार की देर रात की है। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ कर रही… सदर कोतवाली क्षेत्र के लच्छीराम पोखरा मोहल्ला के रहने वाले राजकुमार मद्धेशिया का ट्रक मऊ निवासी रामबचन चलाता है। ट्रक एफसीआई गोदाम से खाद्यांन की ढुलाई करता है। ढुलाई का ठेका आजमगढ़ के भीमसेन यादव का है। सोमवार को रामबचन रघवापुर एफसीआई गोदाम से खाद्यान्न लोड कर रामपुर कारखाना के गौरा स्थित एसएमआई गोदाम पर पहुंचा। छुट्टी होने के कारण देर शाम पहुंचे इस ट्रक से खाद्यान्न नहीं उतारा जा सका। ट्रक को गोदाम के सामने खड़ा कर चालक उसमे सो गया। चालक का आरोप है कि देर रात एक पिकप पर सवार आधा दर्जन लोग आए और उसका हाथ पैर बांध कर सीमेंट गोदाम के समीप फेंकने के बाद ट्रक से 20 बोरा चावल लूट कर फरार हो गए।
बदमाशों के भागने के बाद चालक के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पहुंच कर उसकी रस्सियां खोली। इसके बाद चालक ने पड़ोसी के मोबाइल नम्बर से ट्रक मालिक को फोन किया। वाहन स्वामी ने घटना की सूचना डायल 100 को दी। डायल 100 घटना के डेढ़ घंटा बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। चालक समेत दो अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रभारी थानेदार श्याम बिहारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
खाद्यान्न समेत ट्रक की हो चुकी है लूट
रामपुर कारखाना थाना थाना क्षेत्र में वर्ष 2013 में खाद्यांन से भरी ट्रक को लूटेरे लूट ले गए थे। करीब एक वर्ष बाद लूटा गया ट्रक नागपुर से बरामद हुआ था।
पुलिस पिकेट पर उठ रहा सवाल
गौरा चौराहे पर पुलिस पिकेट लगता है। इसके बावजूद बदमाशों ने ट्रक से खाद्यान्न की लूट कर ली। यही नहीं घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…