अनिल सिहं रामगढ़
रामगढ़ (बलिया) गुरुवार की रात्रि में हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ प्रधान कटरा में चोरो ने एक साथ दो दुकानो के ताले तोड़कर लाखो के समान पर हाथ साफ कर दिया। आक्रोशित दुकानदारो ने इसके विरोध में रास्ते को ही जाम कर दिया। जिससे घन्टो आवागमन बाधित रहा और गाड़ियों की लम्बी कतारे लग गयी। हल्दी एस ओ परमानन्द द्विवेदी के लाख समझाने के बाद भी दुकानदार चोरो की गिरफ्तारी पर अड़े रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजलि जेवलर्स दुकान के मालिक मनोज बर्मा गांव श्रीनगर रोज की तरह अपनी आभुषण की दुकान से गुरुवार की शाम को बन्द कर घर गए। सुबह जब दुकान पर आए तो दुकान की स्थिति देख दगं रह गए। चोरो ने लोहे के दरवाजे को तोड़ भीतर रखी तिजोरी को भी चोर तोड़ कर तिजोरी के अन्दर रखे सामान सहित दुकान का सारा सामान चोरो द्वारा गायब था। दुकान के भीतर की स्थिति को देखकर दुकानदार रोने लगा। सुचना पाकर हल्दी एस आई फुल चन्द्र यादव व एस ओ परमानन्द द्विवेदी मोके पर पहुच और तफ्तीश जारी कर दिया। पीडितो को आश्वासन दिया कि इस घटना में समलित अपराधियो को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।
लेकिन आक्रोशित दुकानदारो ने कहा कि इसके पहले भी रामगढ़ में कई दुकानदारो के यहाँ चोरी की घटनाये हुई। लेकिन आज तक एक भी चोरी का पर्दाफाश नही हुआ। नाराज दुकानदार पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते सड़क को जाम कर दिया। पांच घण्टे के सड़क जाम को आम जनता की परेशानियो का हवाला देकर बैरिया बिधायक सुरेन्द्र सिहं एवम सी ओ बांसडीह अशोक कुमार सिहं के एक हफ्ते में चोरी का पर्दाफाश कर चोरो को पकड़ लिया जायेगा। इस आश्वासन के बाद पीडितो ने सड़क जाम हटाया। इसके बाद पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड (खोजी कुत्ता) लाया गया पुलिस द्वारा लाया गया कुत्ता दुकान के अन्दर सूंघ कर सड़क मार्ग से फिर खेतो मे घुमते गंगा नदी के किनारे तक पहुचा।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…