रामपुर. जहां मालिक को भगवान का दर्जा दिया जाता है वही एक ऐसे भगवान की तस्वीर सामने आई है जिसने अपने ही यहां खेत पर मजदूरी कर रहे किसान की मामूली सी बात को लेकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गए। आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इमरता गांव का है जहां खेत पर काम करने गए अमर सिंह को खेत मालिक ने बेरहमी से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों का कहना है कि बीते दिन हुए मामूली सी बात पर खेत मालिक ने काम करने आये किसान और उसके बेटे को लात-घूंसों से बेरहमी से मारा था जिसके बाद इस संबंध में किसान के बेटे ओमकार ने नजदीकी पुलिस चौकी (मुरसैना) में जाकर इस मामले की सूचना पुलिस को दी जिससे खेत मालिक ने खिसियाकर आज सुबह पहले तो किसान को खेत पर काम करने के लिए जोर जबरदस्ती बुलाया उसके बाद किसान के साथ मारपीट की जिसके बाद किसान को गंभीर स्थिति में छोड़कर मौके से फरार हो गए जिसके बाद परिजन पीड़ित अमर सिंह को जिला अस्पताल लेकर आए जहाँ जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने हालत गंभीर होने के कारण अमर सिंह को जोहर अस्पताल रेफर कर दिया जहां अमर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई ।जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी वहां पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
पुलिस की लापरवाही के चलते अमर सिंह की जान चली गई मामूली सी बात को लेकर एक व्यक्ति ने अपने यहाँ मजदूरी कर रहे व्यक्ति की बेरहमी से जान ले ली वही अगर पुलिस इस मामले में पहले ही संज्ञान लेकर कार्रवाई करती तो शायद आज अमर सिंह को अपनी जान नहीं गवानी पड़ती। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस कितनी जल्दी फरार अपराधियों को अपनी गिरफ्त में लेने में कामयाब हो पाती है ।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…