वाराणसी – आदमपुर थाना क्षेत्र के भंदऊ डाट पुल के नीचे से विगत 14 अक्टूबर को सर्राफा व्यवसायी अनिल सेठ के कर्मचारियों के साथ हुई 70 लाख की लूट का वाराणसी क्राइम ब्रांच और आदमपुर पुलिस ने सफल खुलासा किया किया है जिसमे उसने 6 लुटेरो को एक मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
आज सुबह सराय मोहना के पास हुई मुठभेड़ में 6 लूटेरे गिरफ्तार
आज अहले सुबह क्राइम ब्रांच और आदमपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सराय मोहाना के पास हुई एक मुठभेड़ में 6 लुटेरो को लूट के माल सहित धर दबोचा जब वह कही फरार होने का प्रयास कर रहे थे. पकड़े गए बदमाशो के पास से 32 की पिस्टल, एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस, लूट के पैसे खरीदी गई 1 बुलेट मोटर साईकल, 1 एक्टिवा, 1 यामाहा एफ जेड बाइक, 3 ऑटो रिक्शा, सोने चांदी के जेवर लगभग 3.5 लाख के और 7 लाख 60 हजार रुपया नगद बरामद किया. पकड़े गए बदमाशो पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज है और इस घटना में शामिल उनके 4 अन्य साथी फरार बताये जा रहे है जिनकी तलाश में पुलिस की दबिश जारी है
गिरफ्तारी करने वाली टीम में सीओ कोतवाली बृजनन्दन राय , क्राइम ब्रांच प्रभारी ओम नारायण सिंह, आदमपुर थाना प्रभारी अजीत मिश्रा,एस आई मनोज कु, एस आई लाट भैरव पर्व सिंह, क्राइम ब्रांच के तेज प्रताप यादव, रामभवन यादव, सुमन्त सिंह, पुनदेव सिंह, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र मौर्य, चंद्रसेन सिंह, सुनील राय और श्यामलाल गुप्ता शामिल थे. पकड़े गए बदमाशो को आज एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज, एसपी सिटी दिनेश सिंह ने आज मीडिया के सामने पेश किया. एसएसपी ने इस बड़ी घटना का खुलासा करने वाली टीम को शाबासी के साथ 5000 का इनाम भी दिया, आई जी रेंज ने भी टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है