लखीमपुर खीरी/मितौली= लखीमपुर खीरी में जब उस समय हड़कम्प मच गया जब आपस के दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष शुरू हो गया ,जिसके चलते अंधाधुँध फायरिंग में कई लोग घायल हो गये ।जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र के बेहजम के नगरा गांव में दो पक्षो में उधारी को लेकर खूनी संघर्ष शुरू हो गया जिसमें दबंगो ने जमकर फायरिंग की ।जिसमें गोली लगने से 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये ।जिन्हे आनन फानन में घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया और मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने मौके का जायजा लिया ।फिलहाल गांव में जबरदस्त तनाव बो गया था ।
मामला दरसल उधारी से जुड़ा है और किराने की दुकान पर उधार समान ना मिलने से दबंगो ने जमकर उत्पात मनाया ।ऐसा माना जा रहा है कि पड़ोस में बिछी जुवें की फड़ से सुरु हुआ था विवाद।जुवा खेल रहे लोगो को उधारी से मना किया तो दबंगो ने दूसरे पक्ष पर अधाधुंध फायर करना सुरु कर दिया।जिससे दूसरे पक्ष के 5 लोग गोली का शिकार हो गए।और गांव में तनाव का माहौल बन गया मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा और गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।मौके से दबंग फरार हो ग ये हैं फिलहाल पुलिस दबंगो की तलाश में जुट गयी है ।
तारिक आज़मी डेस्क: कद छह फ़ीट चार इंच, बिल्कुल सीधी कमर, चौड़ा सीना मगर दयालु…
सबा अंसारी डेस्क: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर बालीवुड हीरोइन। जिनका नाम सिर्फ…
तारिक खान डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ का ऑफ़िस अपने पुराने पते, यानी डब्लूऍफ़आई के पूर्व…
आदिल अहमद डेस्क: हमास ने इसराइल के चार बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया…
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…