Categories: Crime

मासूम के साथ दुराचार का प्रयास

फारूख हुसैन

लखीमपुर खीरी// जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है जहाँ पर दो अलग अलग घटनाओ में दो मासूम बच्चियों के साथ दुराचार का प्रयास किया गया है जिसके चलते पीड़ित परिवार ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्य वाही की माँग की है फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्य वाही शुरू कर दी है ।

उल्लेखनीय है कि जिले के कोतवाली पलिया कलां के ग्राम अतरिया (बड़ागांव) जहाँ पर बकरी पालन करने वाले एक व्यक्ति की आठ वर्षीय पुत्री  बकरी चराने के लिए पलिया गयी हुई थी परिजनों का आरोप है कि गाँव के ही शबर अली का पुत्र सैफ अली उसकी बेटी को बहला फुसला कर अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर गन्ने के खेत में ले गया और उसको चाकू दिखाकर उसके साथ दुराचार का प्रयास करने की कोशिश किया बच्ची के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी भी दी परंतु किसी तरह से बच्ची वहाँ से भाग निकली और घर आकर पूरा मामला बताया जिससे आक्रोशित परिजनों ने कोतवाली पलिया में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है जिसमें पुलिस ने जांच पड़ताल कर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्य वाही शुरू कर दी है

दूसरा मामला पलिया कोतवाली का ही है जहाँ पर छह साल की बच्ची से दुराचार करने का प्रयास किया गया है कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निरालानगर थारूपुरवा के एक ग्रामीण की छह वर्षीया पुत्री मंगलवार की देर शाम अपने घर के पीछे खाली पड़े प्लाट में शौच के लिए गयी हुई थी। शौच करके वापस आते समय रास्ते में छिपकर बैठे गांव के ही भूरा पुत्र नरेश ने उसे दबोच लिया और हाथों से मुंह दबाकर उठा ले गया, जहां उसने मासूम के साथ दुराचार करने का प्रयास किया, लेकिन उसी समय किसी तरह से बच्ची की चीख निकल गयी। आवाज सुनकर तमाम लोग मौके पर पहुंच गये। इससे घबराकर आरोपी वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने मामले की सूचना डायल 100 को दी। सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर तो पहुंच गयी, लेकिन सौ नम्बर के कर्मचारी पीड़ित पक्ष पर समझौता करने का दबाव डालने लगे। पुलिस कर्मियों के इस रवैये से माहौल काफी गरम हो गया और डायल 100 को वहां से खदेड़ दिया। सुबह होते ही समाज सेविका सविता तिवारी के साथ पीड़ित पक्ष कोतवाली पहुंचा और प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। फिलहाल दोनों मामलों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्य वाही शुरू कर दी है

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

18 mins ago

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

17 hours ago