Categories: Crime

बनगवां से तस्करी जोरो पर, तीन तस्कर पकड़े

फारूख हुसैन //शिशिर शुक्ला
लखीमपुर खीरी // सूडा- सशस्त्र सीमा बल की गौरीफंटा कंपनी द्वारा गुरूवार को लगभग दोपहर 0100 बजे पिलर संख्या 170 एच के निकट भारी मात्रा मे हार्डवेयर , कपड़ा एवं गाड़ियों के पार्टस इत्यादि सामान डंप कर नेपाल की ओर ले जाने का प्लान कर नदी पार करते हुए तीन  तस्करों को पकड़ लिया । कंपनी के निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पिलर संख्या 170 एच के निकट से कुछ तस्कर माल पार करने की फिराक में हैं, कंपनी प्रभारी ने तत्काल उपनिरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में गश्ती दल को कंपनी से रवाना किया गया । गश्ती दल तुरंत बताई हुयी जगह पर पहुँचा तो देखा कि तीन तस्कर पिलर संख्या 170 एच के निकट जंगल में भारी मात्रा मे सामान छुपा कर रखे हुए हैं ।

गश्ती दल ने तेजी दिखाते हुए तस्करों को दो तरफ से घेरा और  तस्करों को सामान सहित धर दबोचा । पकड़े गये तस्कर धनगढी नेपाल निवासी अबदुसीब साफी , आशाराम चौधरी एवं मन बहादुर चौधरी बताये गये हैं । एस एस बी की ओर से इस सफल अभियान में मुख्य आरक्षी उत्तम माकुर , शीशपाल सिंह अन्य आरक्षी कमलेश कुमार , विजय कुमार एवं अरुण कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया । पकड़े गए सामान की कीमत लगभग साढ़े चार लाख से अधिक बताई जा रही है। पकड़े गये सामान को कस्टम कार्यालय गौरीफंटा के सुपुर्द कर दिया गया है ।

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

1 hour ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

3 hours ago