Categories: BiharCrime

क्लास रूम में संबंध बना रहे थे छात्र-छात्रा को छुपकर देखने की मिली दर्दनाक सजा

गोपाल जी,

रोहतास जिले में दिल दहलाने वाले हत्याकांड का मामला सामने आया है, जहां अपराधियों ने धारदार हथियार से काट कर 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक हत्या कर दी। परिवारीजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले छात्र ने स्कूल के एक अन्य छात्र को छात्रा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। जिसकी वजह से ही छात्र की चौराहे पर दर्दनाक हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड की सूचना मिलने पर मौके पर आक्रोशित गांव वालों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम करते हुए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।

बिहार के कैमूर का मामला
मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहार के कैमूर जिले का है जहां के रहने वाले साहिल कुमार को जिले के जगदीश चौक के पास अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर काटते हुए दर्दनाक हत्या कर दी। इस घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग जगदीश चौक पहुंच गए और मामले की जानकारी साहिल के परिजन को दी तो हत्या के मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा।

लाश के सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
गांव वालों के साथ-साथ साहिल के परिजनों ने लाश को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। हलांकि काफी मशक्कत व समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए फिर पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी। वहीं साहिल के चाचा प्रभुनाथ ने इस मामले में दो लोगों को नामजद करते हुए लिखित शिकायत दिया तथा FIR दर्ज कार्रवाई है।

आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था साथी छात्र ने
मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर विलास पासवान ने बताया कि लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी घटना की असलियत सामने आएगी। इस घटना को कुछ लोग सड़क दुर्घटना बता रहे हैं तो कुछ लोग साजिश के तहत की गई हत्या तो मृत युवक के परिजनों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार उसने अपने कॉलेज में एक छात्र और छात्रा को आपत्तिजनक हालत में शारीरिक संबंध बनाते हुए देखा था। जिसके बाद से ही उसे अपराधियों के द्वारा लगातार धमकी मिल रही थी।

तब से लगातार मिल रही थी धमकियां
अपराधियों द्वारा मोबाइल पर जान से मारने की धमकी के कारण पूरा परिवार पहले से ही काफी डरा हुआ था और अब उसकी हत्या हो गई है। तो दूसरी तरफ 18 वर्षीय छात्र की दर्दनाक हत्या मामले में आसपास के लोगों द्वारा कई तरह की बात कही जा रही है, जहां उसके परिजन द्वारा दिए गए आवेदन में चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं, जिसमें यह कहा गया है कि गुनाह देखने की सजा दर्दनाक हत्या के रूप में मिली। वहीं गुजरात में काम कर रहे मृतक के पिता के साथ साथ पूरा परिवार इस दर्दनाक हत्या से दहशत में है और पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

5 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

6 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

8 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago