Categories: Crime

किशोरी को चाकू मारने के आरोपी युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

नितेश मिश्रा.

देवरिया : सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक मनबढ़ युवक ने किशोरी के साथ छेड़खानी किया। किशोरी के विरोध करने पर युवक ने उसकी पिटाई की और चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद किशोरी ने शोर मचाया और परिजन मौके पर पहुंच उसे जिला चिकित्सालय ले आए जहां उसका गंभीरावस्था में इलाज चल रहा है। उधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी थी कि दोपहर में आरोपी युवक ने कोतवाली क्षेत्र के सकरापार गांव के समीप ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित किशोरी की तहरीर पर छेड़खानी करने वाले युवक के दो भाइयों के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 17 वर्षीय किशोरी के खेत में उसके पिता ने नए मकान का निर्माण कराया है। उसमें दरवाजा लग रहा था। बढ़ई कार्य कर रहे थे उनके नास्ते के लिए गांव के समीप से ही एक दुकान से वह समोसा लेकर लौट रही थी कि रास्ते में ही घेरकर गांव का ही युवक करमचंद उर्फ बाल्मिकी चौहान पुत्र प्रहलाद उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उसने उसकी पिटाई कर चाकू से हमला कर दिया। युवती चिल्लाते हुए जमीन पर गिर गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल से उसे जिला चिकित्सालय ले गए। किशोरी के पिता ने आरोपी व उसके दो भाइयों के खिलाफ छेड़खानी की तहरीर दी। उधर घटना के बाद सक्रिय पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी कि इस बीच क्षेत्र के सकरापार गांव के समीप एक युवक के कटकर जान देने की सूचना मिला। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की शिनाख्त करमचंद के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र पांडेय ने कहा कि इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

2 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

3 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

5 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago