Categories: BiharCrime

बालेरो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

संजय भगत.

नवादा। झारखंड से तस्करी कर लाई जा रही विदेशी शराब से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा गोविंदपुर-फतेहपुर पथ पर माधोपुर गांव के समीप जगदीश यादव के ईंट भट्ठा के पास हुई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। वाहन से हरियाणा निर्मित 252 बोतल शराब बरामद हुआ। जिसमें 180 एमएल का 240 बोतल तथा 750 एमएल का 12 बोतल था। हादसे में वाहन चालक के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। उसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। हालांकि चालक की सही पहचान नहीं हो सकी है।

थानाध्यक्ष रवि पासवान ने बताया कि सुबह एक बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने और लावारिस अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। तब रात्रि गश्ती पर रहे सअनि इंद्रदेव राय को घटनास्थल पर भेजा गया। जांच में वाहन जेएच-2ए एम 4779 में शराब का कार्टन रखा पाया गया। कुछ शराब की बोतेलें टूट गई थी, जिससे शराब बह भी रहा था। वाहन का कोई दावेदार सामने नहीं आ रहा था। तब उसे जेसीबी से उठवाकर थाना लाया गया। जहां गिनीत की गई तो 252 बोलत शराब पाया गया।

वाहन बुरी तरह से हो गया था क्षतिग्रस्त

दुर्घटना इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। आगे का शीशा व ¨वडो ग्लास भी टूटा हुआ था। बताया गया कि तेज रफ्तार में रही बालेरो बिजली की लोहा के पोल से टकराकर सड़क के बायीं ओर पलट गई थी। वाहन में रखा शराब की कुछ बोतले टूट गई थी। साथ ही कुछ रक्त भी पसरा हुआ था।

चालक हुआ है गंभीर रूप से जख्मी

वैसे तो वाहन चालक व मालिक की सही शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन शुरूआती अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि वाहन चालक हजारीबाग का निवासी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गो¨वदपुर में दाखिल कराया गया था। एक बाइक से उसे अस्पताल लाया गया था। उसका खोपड़ी तक खुला हुआ था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे तत्काल नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। एंबुलेंस से उसे सदर अस्पताल नवादा ले जाया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया।

हालांकि उसके साथ रहे लोग उसे हजारीबाग ले जाने की बात कह रहे थे। अस्पताल में जख्मी का नाम जितेंद्र कुमार, पिता-ज्ञानी यादव, घर माधोपुर दर्ज कराया गया है। लेकिन, पुलिस उसे फिलहाल सत्य नहीं मान रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अनुसंधान में सारी बातें सामने आ जाएगी। जख्मी का इलाज करने वाले डॉ विनोद कुमार ने बताया कि उसकी स्थिति गंभीर थी। खोपड़ी पूरी तरह से उलटा हुआ था। बावजूद होश में था और बातें कर रहा था। बोलेरो में पाए गए रक्त से पुलिस भी यह मान रही है कि घायल व्यक्ति ही बोलेरो का चालक होगा। फिलवक्त उसकी स्थिति क्या है और कहां इलाजरत है पुलिस पता करने में जुटी है।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

2 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

3 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

5 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago