मुज़फ्फरनगर. सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में खूनी झड़प देखने को मिली, जहां हाथों में हॉकी स्टिक के लिए दो चर्चित कॉलेज के हॉस्टल के छात्र एक दूसरे से भिड़ गए। जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट इतनी बढ़ी की स्थिति बमबाजी तक पहुंच गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी छात्रों का हमला देखने को मिला, जहां पुलिस की एके-47 छीनने की कोशिश की गई। तो दूसरी तरफ छात्रों के इस उपद्रव को देखते हुए एमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। वहीं घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की मौजूदगी की गई है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस की निगरानी कर रहे हैं।
पुलिस पर छात्रों ने बोला धावा
जानकारी के मुताबिक एमआईटी कॉलेज के आक्रोशित छात्रों ने अपने ही कॉलेज में 4 गाड़ियों को जलाकर राख कर दिया तो प्रिंसिपल चेंबर और लैब में तोड़-फोड़ करके लाखों की संपत्ति बर्बाद कर दी है। दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के चर्चित एलएस कॉलेज के परीक्षा भवन में इंजीनियरिंग थर्ड ईयर की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा चलने के दौरान एलएस कॉलेज ड्यूक हॉस्टल के छात्र और एक अन्य गुट के बीच सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर मारपीट हो गई। इसी दौरान पहली पाली की परीक्षा से निकले एमआईटी के छात्रों की पिटाई कर दी गई। तो दूसरी तरफ आक्रोश में एमआईटी के छात्रों ने परीक्षा भवन में जमकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया। देखते ही देखते दोनों गुट के बीच झगड़े ने हिंसक रुप धारण कर लिया और बमबारी के साथ फायरिंग भी होने लगी। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित छात्रों को शांत किया लेकिन मामला शांत नहीं हुआ एमआईटी कॉलेज लौटते ही छात्रों ने फिर से कोहराम मचा दिया।
एमआईटी कॉलेज में नाकाब बांधकर पहुंचे इंजीनियरिंग के छात्रों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़े और फिर एमआई परिसर में जमकर उत्पात मचाते हुए प्रोफेसर की चार गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। फिर से हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठी चार्ज करना शुरु कर दिया। इस दौरान पुलिस और हंगामा कर रहे छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई और दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। तो आक्रोशित छात्रों ने पुलिसकर्मी की एके-47 बंदूक भी छीनने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए।
परीक्षा भवन में की गई तोड़फोड़, टला Exam
मामले की जानकारी देते हुए DSP नगर आशीष आनंद ने बताया कि एलएस कॉलेज में जबरन चंदा वसूली को लेकर गुरुवार को पीजी थ्री और ड्यूक हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट, फायरिंग और बमबाजी के बाद उपद्रव की आग एमआईटी कॉलेज तक पहुंच गई। एमआईटी के छात्रों ने एलएस कॉलेज के परीक्षा भवन में तोड़फोड़ की और फिर एमआईटी में उपद्रव मचाया। इसी दौरान पुलिस पर भी हमला बोल दिया। इस रोड़ेबाजी व हॉकी स्टिक से दो जवान भी गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों कॉलेजों में पुलिस कैम्प कर रही है और दोनों जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
दो गुटों की मारपीट से बुलानी पड़ी फोर्स
वहीं एमआईटी के प्रिंसिपल डॉक्टर जीएन झा ने कहा कि एलएस कॉलेज में छात्रों के दो गुट मारपीट कर रहे थे। तो एमआईटी छात्रों को उग्र नहीं होना चाहिए था। फिलहाल हॉस्टल खाली कराते हुए आर्यभट्ट ज्ञान विवि के परीक्षा नियंत्रक को रिपोर्ट दी गई है। परीक्षा को लेकर विवि ही निर्णय लेगा। वहीं एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि कानून व्यवस्था हाथ में लेने वाले उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
तारिक आज़मी डेस्क: कद छह फ़ीट चार इंच, बिल्कुल सीधी कमर, चौड़ा सीना मगर दयालु…
सबा अंसारी डेस्क: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर बालीवुड हीरोइन। जिनका नाम सिर्फ…
तारिक खान डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ का ऑफ़िस अपने पुराने पते, यानी डब्लूऍफ़आई के पूर्व…
आदिल अहमद डेस्क: हमास ने इसराइल के चार बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया…
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…