Categories: Crime

आभूषण व्यवसाई हत्या व लूट प्रकरण – धर दबोचा पुलिस ने इनामिया बदमाश को

संजय ठाकुर

मधुबध-मऊ। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने व वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मधुबन पुलिस व स्वाट टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर बेल्थरा रोड मुख्य मार्ग रोड बेलौली से थाना मधुबन क्षेत्रार्न्तगत मर्यादपुर में अशोक जायसवाल की हत्या मामले में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त 15 हजार का इनामिया, लालबहादुर पुत्र रामसूरत निवासी महादेवा थाना भीमपुरा जनपद बलिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात व निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया।

दिनांक 15/16.12.17 की रात्रि थानाध्यक्ष मधुबन व स्वाट प्रभारी द्धितीय मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना मिली कि मु0अ0सं0 527/17 धारा 394,302 भादवि से सम्बन्धित प्रकाष में आया वांछित अभियुक्त लालबहादुर मर्यादपुर में सुनार की हत्या कर लूटे गये जेवरात साईकिल से लेकर चौकी बेलौली के पीछे वाले रास्ते से बेल्थरा रोड बेचने के लिये जाने वाला है। इस सूचना पर तत्काल बेल्थरा मुख्य मार्ग रोड बेलौली से उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात व निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया।

पूछताछ में उक्त द्वारा बताया गया कि जब हम लोग शटर का ताला तोड़ रहे थे तभी अशोक जायसवाल जग गये तथा हम लोगों का विरोध करने लगे  जिससे हम लोगों ने लाठी व सब्बर से मारकर उनकी हत्या कर दी। इस दौरान उसने अपने अन्य साथियों छोटू पुत्र कन्हैया हरिजन निवासी गोपालपुर थाना मधुबन मऊ व अशोक हरिजन पुत्र बैजनाथ निवासी छिछोर थाना हलधरपुर मऊ बताया गया।

उल्लेखनीय है कि लालबहादुर उपरोक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 412/17 धारा 457, 380, 411 भादवि, 467/17 धारा 325, 308, 504, 506 भादवि व 3(2)5 एएसीएसटी एक्त व 508/17 धारा 307, 115, 120बी भादवि में वांछित चल रहा था तथा उक्त के विरुद्ध जनपद बलिया में दर्जनों मुकदमें दर्ज है तथा 15,000 रुपये इनामिया वांछित अभियुक्त है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम लालबहादुर पुत्र रामसूरत निवासी महादेवा थाना भीमपुरा जनपद बलिया। (इनामिया 15000 रुपये) तथा उसके पास से बरामदगी के रूप में 02 अदद मंगलसूत्र, एक मांगटीका, दो अंगूठी, एक नथिया (पीली धातु), सात जोड़ी पायल, दो जोड़ी पाजेब, 105 अदद बिछिया, एक करधनी, 08 लाकेट, (सफेद धातु), 2 पैसे के 222 सिक्के, 3 पैसे के 109 सिक्के, एक नया पैसा 108 अदद सहित एक अदद साईकिल व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सुशील शुक्ला थानाध्यक्ष मधुबन, उ0नि0 एसएन यादव चौ0प्र0 रामपुर बेलौली, उ0नि0 संजय सरोज स्वाट प्रभारी द्धितीय, उ0नि0 बी0के0 सिंह, एचसीपी सेनापति, आरक्षी राणाप्रताप, रितेश राय, निर्भय सिंह, रामकेश, अंगद कुमार शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

8 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

10 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

12 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago