मुरादाबाद।पूरे जि़ले भर में बड़े हर्षोललास के साथ जश्न-ए-ईद मिलादुन नबी का जश्न हुआ. इस अवसर पर एक खुसूसी जुलूस निकला जो पुरे शहर से होकर गुज़रा. इस अवसर पर मुस्लिम इलाको की सजावट देखने लायक थी. साथ ही लंगर, चाय और पानी के जगह जगह स्टालों के द्वारा तकसीम भी किया गया. जुलूस लगभग 502 गाडि़यों का लंबा काफिला जैसा था जो दोपहर 3 बजे के लगभग शुरू हुआ था.
जुलूस में बच्चे बूढ़े और जवान हर तबके के लोग शामिल हुवे. सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा. मदनी की आमद मरहबा मक्की की आमद मरहबा के नारों से पूरा शहर गूंज रहा था. जुलूस मदरसा जाम ए नईमया पहूच कर रात 12 बजे समाप्त हुआ है। गौरतलब है कि इस दिन को 12 रबीउलअव्वल अथवा बारावफात नाम से भी पुकारा जाता है. यह दिन मज़हब-ए-इस्लाम में ख़ास मर्तबा रखता है. इस दिन अख्रियुज्ज़मा हज़रत मुहम्मद साहेब ( स.व.) पैदाइश का दिन है. मजहबे इस्लाम में इस दिन को सरकार मुहम्मद (स.व.) इस दुनिया में तशरीफ़ लाये थे. इस दिन का मजहबे इस्लाम में काफी बड़ा मर्तबा है. इस दिन पूरी दुनिया में इस्लाम धर्म के अनुयाई खुशिया मनाते है. अपने घर और मुहल्लों को सजाते है.
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…