संजय ठाकुर.
मऊ/कांग्रेसजनों की मासिक बैठक कांग्रेस कार्यालय बकवल में संपन्न हुई जिसमे घोसी नगर पंचायत से कांग्रेस की समर्थित उम्मीदवार साकिया खातून पत्नी अब्दुल कयूम की जीत पर बधाई दी गई कांग्रेसजन विजयी उम्मीदवार को 9 दिसंबर को कांग्रेस कार्यालय पर सम्मानित करेंगे नगर पालिका परिषद एवं शेष नगर पंचायतों में पार्टी की हार की प्रारंभिक समीक्षा की गई साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में भारी वृद्धि किए जाने पर कांग्रेस जनों ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिए जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने घोसी नगर पंचायत से कांग्रेस की समर्थित उम्मीदवार श्रीमती साकिया खातून पत्नी अब्दुल कयूम को बधाई दी तथा कहा कि उन्हें कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस जन सम्मानित करेंगे अन्य स्थानों पर असफल हुए कांग्रेस जन निराश ना हो और आगे संघर्ष के लिए तैयार रहें आने वाला समय कांग्रेस का होगा साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में भारी बढ़ोतरी करके किसानों को बुनकरों एवं घरेलू उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डाल दिया है किसानो के बिजली बिल सौ 100 रुपया हॉर्स पावर से बढ़ाकर 150 रूपया हॉर्स पावर तथा घरेलू विद्युत कनेक्शन में 40 फिसदी तक की गई बढ़ोतरी की गई है जिससे महंगाई काफी तेजी से बढ़ेगी प्रदेश की योगी सरकार अपने वादे पूरा करने में विफल रही है कांग्रेस जन बिजली दरों की बढ़ोतरी के विरोध में व्यापक धरना प्रदर्शन करेंगे ।
जिला मीडिया प्रभारी सुशील चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार शहरी क्षेत्रों में 22 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने में विफल रही और किसानों , बुनकरों एवं घरेलू उपभोक्ताओं पर लगभग डेढ़ गुना बिजली की दर बढ़ाने से प्रदेश सरकार की कथनी और करनी उजागर हो गई है।
इस अवसर पर पीसीसी इंतेखाब आलम ,रविंद्र नाथ त्रिपाठी ,जिला उपाध्यक्ष माधवेंद्र बहादुर ,सिंह जिला मीडिया प्रभारी सुशील चौधरी, जिला महासचिव मनोज सिंह ,घोसी के ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास राय, रमेश पांडेय, अजीत पाण्डेय,बालजीत चौहान,संजय सिंह,महेन्द्र प्रसाद,विनोद सिंह,राजेन्द्र सोनकर सहित दजर्नों कांग्रेसजन उपस्थित थे।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…