फेम इंडिया मैगजीन – एशिया पोस्ट के सर्वे में बिहार के 25 चर्चित आईपीएस अधिकारियों में जिले की वर्तमान पुलिस अधीक्षक मीनू कुमार का नाम भी शामिल हो गया है. अपराध नियंत्रण, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठता, मातहत से संबंध, छवि एवं कार्यकाल जैसे सात मुद्दों पर किये गए सर्वे में उन्हें उच्च रेटिंग मिली है और पत्रिका ने उन्हें वर्ष 2017 के विशेषांक में जगह देते हुए उनके जीवन की कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं को छूआ है.
2010 बैच के इस आईपीएस अधिकारी के आर्थिक आभावों के बीच गांव की पगडंडियों से निकल एक कड़क पुलिस पदाधिकारी के पद पर काबिज होने के सफर को बड़ी ही खूबसूरती से पिरोया गया है. साथ ही चर्चित महिला पुलिस अधिकारी किरण बेदी को अपना आदर्श मानने वाली आईपीएस पदाधिकारी मीनू कुमारी के विभिन्न प्रशासनिक व सामाजिक गतिविधियों को भी दर्शाया गया है.
वहीं बताया गया है कि विभाजन के बाद बिहार की वो पहली महिला आईपीएस हैं, जिन्हें अपने तेज-तर्रार तेवर के कारण बिहार पुलिस का महिला सिंघम कहा जाता है. बहरहाल मीनू कुमारी जिले में पुलिस कप्तान के रूप में पदस्थापित हैं और लगभग 8 माह के उनके छोटे सेे कार्यकाल में ही कई उपलब्धियां उनके नाम रही है. जिसमें अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन, कई नक्सलियों की गिरफ्तारी, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन जैसे मामले खासा सुर्खियों में रहे हैं.
खगड़िया महा दलित विकास मिशन से प्रशिक्षित छात्र रोजगार नहीं मिलने से आक्रोशित
वहीं बीते दिनों देर रात उनका औचक निरीक्षण पर निकलना और गश्त दल प्रभारी सहित पुलिस बल को वाहन में ही सोते पकड़े जाने पर सभी को तत्काल निलंबित कर देने का मामला भी चर्चाओं में रहा था. फिलहाल बिहार की टॉप 25 चर्चित आईपीएस में नाम शामिल होने के साथ उन्होंने ना सिर्फ अपने गृह जिला पूर्णिया सहित खगड़िया को गौरवान्वित किया है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों के लिए एक प्रेरणाश्रोत भी बन चुकी है. दूसरी तरफ इस खबर से जिले के पदाधिकारियों व उनके शुभचिंतकोंं द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…