Categories: Crime

हत्या के बाद लोगो ने निकाला पुलिस टीम पर अपना आक्रोश, पीआरबी ड्राईवर को जिन्दा जलने का असफल प्रयास

हरिशंकर सोनी.

सुल्तानपुर (कादीपुर). प्रदेश में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा तह है. इसी क्रम में बेखौफ बदमाशो ने डीजल ब्यपारी की गोली मारकर हत्या कर दिया.  हत्या के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियो को दौडा़ दौड़ा कर पीटा पीआरबी डायल 100 की गाड़ी पहुचते ही लोगो का आक्रोश सातवे आसमान पर था और उन्होंने अपना आक्रोश पुलिस कर्मियो पर निकालना शुरू कर दिया. किसी तरह  लोगो के चंगुल पुलिस कर्मी भागे. इस दौरान डायल 100 के ड्राइबर को जिन्दा जलाने का प्रयास किया गया.उपद्रव इतना कि तीन बाइक को आग के हवाले कर दिया.

मामला सुलतानपुर जनपद के थाना अखन्डनगर थाना क्षेत्र के राहुलनगर बाजार का है. जहा डीजल पेटी डीलर की उसी की दुकान में सोमवार की देर शाम चार सशस्त्र बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। उधर, घटनास्थल पर पहुंची डायल 100 की एक जीप को आक्रोशित लोगों ने आग के हवाले कर दिया।

अखण्डनगर थाना क्षेत्र के राहुलनगर बाजार में बगल के गांव ताजुद्दीनपुर निवासी गौरव सिंह (25) पुत्र स्व. संजय सिंह की दुकान है। वे यहां पर लाइसेंससी डीजल पेटी डीलर थे। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार सोमवार की देर शाम दो बाइक पर सवार चार लोग गौरव की दुकान में आये और अंदर चले गए। उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर गौरव को मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गए। वारदात के बाद बाजार में दुकानों के शटर गिर गए। वारदात की जानकारी होने पर बाजार में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ कादीपुर देवी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि राहुलनगर बाजार में व्यापारी की गोली मारकर हत्या की जानकारी मिली है। अभी हमलावरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आक्रोश को देखते हुए मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है. मृतक के भाई के द्वारा तीन लोगो को नामजद किया गया है  घटना में आधा दर्जन सिपाही घायल है.  कुल 3 मोटर सायकल और डायल 100 की पीआरबी को आग के हवाले करने के बाद ड्राइवर पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है

इधर आनन फानन में लाश का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार करवाया जायेगा. अपराधियो कि गिरफ्तारी के लिये टीम गठीत कि गयी है और समाचार लिखे जाने तक टीम छापेमारी में जुटी हैं अभी तक उसको सफलता हाथ नहीं लगी है.

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

2 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

3 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

7 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

9 hours ago