जितेन्द्र कुमार,
कौशाम्बी। इतिहास गवाह हैं कि इलाहाबाद से कानपुर हाईवे के बीच थाना पुरामुफ्ती के अंतर्गत सल्लाहपुर से लेकर थाना कोखराज अन्तर्गत्त चंदवारी चौराहा (मेलाबाग) के मध्य दिन- प्रतिदिन 2 से 4 एक्सीडेन्ट अवश्य होता है. लोगो का मानना है कि इस सड़क पर बुरी आत्माओ का साया है जो इस सड़क पर दुर्घटनाये करवाती है. अब तो स्थिति यह हो चुकी है कि लोग इन सडको पर चलने के पहले नीम्बू मिर्ची का टोटका भी प्रयोग करते है और इनको लगता है कि इनकी निम्बू मिर्ची शायद इनको दुर्घटनाओ से बचा लेगी
मगर इन दुर्घटनाओ के कारण कुछ और है, हमने भी कई चक्कर घूम कर इस सडक पर देखा हमारी कोशिश थी कि हम भी उन आत्माओ से मिले और उनका एक साक्षात्कार ले कि आखिर वह इन सडको पर क्यों दुर्घटनाये करवा रही है, काफी तलाश किया मगर आत्माये हमको नहीं मिली शायद आत्माये कही और गई होंगी मगर हमको दुर्घटनाओ के मुख्य कारण अवश्य मिल गए आइये आपको बताते है कि इस क्षेत्र में इन दुर्घटनाओ का मुख्य कारण क्या है.
इस सडको पर दुर्घटनाओ में सड़क के बीच खड्डों की भूमिका अहम है। अनियंत्रित वाहन अचानक रात में गड्ढो से गुजरते है, और संतुलन बिगड़ जाता हैं। ज्यादातर एक्सीडेन्ट रोडवेज, डम्फर, व ट्रक से होता है। रात में रोडवेज , ट्रक , और डम्पर वाले जी. टी. रोड को अपनी प्रॉपर्टी समझ कर चलाते है। और ओवरटेक में सावधानी हटी दुर्घटना घटी के तर्ज पर यहाँ दुर्घटनाये होती है और बेचारे भूत मुफ्त में बदनाम हो रहे है । गलती किसी और कि और इल्जाम किसी और पर।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…