फारुख हुसैन
मितौली = लखीमपुर : मितौली तहसील क्षेत्र के ग्राम अहिरी के ग्रामिणों ने पत्र भेजकर गांव की प्राइमरी पाठशाला की भूमि पर किये गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की है | शिकायत के मुताबिक प्राइमरी पाठशाला चकबंदी के पहले गाटा संख्या 172 ख में था | जिसे नए में बदलकर गाटा संख्या 175 कर दिया गया है गाटा संख्या 173 खेल का मैदान था जो कि वर्तमान में गाटा संख्या 173 ही है | जबकि गाटा संख्या 175 की पुरानी गाटा संख्या 172 स्कूल के लिए सुरक्षित थी इसपर गांव के ही सात लोगों ने अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण करा लिया है | इसकी जांच भी राजस्व विभाग की टीम कर चुकी है जिसमें आरोप सही पाए गए | इससे बौखलाए विपक्षीगण शिकायत कर्ता के ऊपर फर्जी मुकदमें पुलिस से साठगांठ कर लिखवा रहे है|
प्रशासन ने विपक्षीगणों के खिलाफ मात्र धारा 67 के तहत कार्रवाई की थी जिससे विपक्षियों के हौंसले बुलंद है | मुख्यमंत्री को भेजी गइ शिकायत में अवधेश, कमलेश. संजय, जुगुल किशोर आदि ने आरोप लगाया है कि विपक्षी शिकायतकर्ताओं के खिलाफ गडैती लगवा रहे हैं l जिससे उनकी जानमाल को खतरा है मांग की गई है कि प्राइमरी स्कूल की भूमि पर किए गए पक्के अवैध निर्माण को खाली कराया जाए और जानमाल की सुरक्षा मुहैया कराई जाए शिकायत की प्रति प्रधानमंत्री, राज्यपाल,राज्य मानवाधिकार और लोकायुक्त को भी कार्रवाई के लिए भेजा है l
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…