अनिल कुमार.
पटना – 8 हजार करोड़ रुपए के मनी लांड्रिंग मामले में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) में लालू यादव की पुत्री मीसा भारती व पति शैलेश के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट फाइल होने के बाद अब पटियाला हाउस न्यायालय में इस मामले की सुनवाई शुरू हो जाएगी। मनी लांड्रिंग मामले में बीते सितंबर महीने में ईडी ने मीसा भारती के बिजवासन स्थित फार्म हाउस को सील कर दिया था। जिसे मीसा -शैलेश की कंपनी ने 8 वर्ष पहले 1.2 करोड़ में खरीदा था। ईडी ने इस संबंध में दोनों से अलग-अलग गहन पूछताछ के बाद चार्जशीट फाइल की है।
बताते चलें कि मनी लांड्रिंग मामले में ED ने लालू के पुत्री दामाद मीसा-शैलेश को आरोपित बनाते हुए 3 ठिकानों पर छापेमारी की थी। बीती 8 जुलाई को हुई इस छापेमारी में ईडी के अधिकारियों ने दामाद शैलेश से 8 घंटे से भी ज्यादा देर तक पूछताछ की। अधिकारी शैलेश को इसके लिए अपने साथ ले गए थे। ईडी ने इतना ही नहीं दिल्ली के एक अन्य ठिकाने में सिर्फ मेसर्स मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर एक फार्म हाउस को भी सील किया था, क्योंकि बताया जा रहा था कि मीसा ,शैलेश इस फर्म के निदेशक थे। तीसरे ठिकाने पर हुई छापेमारी में ईडी ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के पास बिजवासन फार्म हाउस, सैनिक फार्म और घिटोरनी के क्षेत्र शामिल किए थे और वहां पर मनी लांड्रिंग मामले में छापेमारी की गई थी। ED ने इन दोनों के अलावा जैन ब्रदर्स के ठिकानों पर भी छापेमारी अभियान चलाया था। जैन ब्रदर्स सुरेंद्र व वीरेंद्र के खिलाफ भी मनी लांड्रिंग मामले में जांच ईडी कर रही है।
– ईडी का शक है कि बीरेंद्र जैन व सुरेंद्र कुमार जैन ने 8000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए दिल्ली के बिजवासन में डेढ़ करोड़ का फार्म हाउस दिलाया।
– मई माह में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा के चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। बीरेंद्र जैन व सुरेंद्र जैन पहले ही गिरफ्तार हो चुके है, फिलहाल जेल में हैं। उन पर कई हाई-प्रोफाइल लोगों की ब्लैकमनी को व्हाइट करने का आरोप है।
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…