Categories: National

एक ही मुर्गी को 9 बार हलाल करना चाहते है मोदी और नितीश – लालू यादव

आदिल अहमद/गोपाल जी.

बिहार के चर्चित चारा घोटाले से सम्बंधित एक मुक़दमे के आज आये फैसले ने लालू यादव को दोषी करार दे दिया, मगर लालू इसके बाद भी अपने अंदाज़ से जुदा नहीं हुवे. फैसले के पहले अपने बेटे के साथ कोर्ट पहुचे लालू ने अपने अंदाज़ में कहा कि हमको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नितीश कुमार और सीबीआई जेल भेजना चाहती है. एक ही मुर्गी को 9 बार हलाल करना चाहते है. लालू जेल जाने से नहीं डरता है. हमको न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और हमको न्याय मिलेगा.

यह पहला मौका नहीं है जब लालू ने अपने सामने आने वाली मुश्किलों को हस कर टाल दिया है, इसी प्रकार 14 जून 2016 को इस केस के जज शिपाल सिंह से पहली बार अदालत परिसर में लालू का आमना सामना हुआ था. उस समय जज शिवपाल ने लालू यादव की तरफ मुस्कुराते हुवे देख पूछा था कि “कैसे है ?” इस सवाल पर भी लालू ने अपने अंदाज़ में जवाब दिया था कि ठीक है सर आपने बुलाया तो हम आ गये.

फैसला आने के बाद भले ही लालू के बेटे और उनके समर्थको के चेहरे पर शिकन थी मगर लालू अपने ही अंदाज़ में आगे बढे और पुलिस ने उनको अपनी हिरासत में ले लिया. लालू ने हिरासत में आने के बाद एक बार फिर मीडिया से मुखातिब होते हुवे कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा के खिलाफ जारी रहेगी. लालू जेल जाने से नहीं डरता है.

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

19 hours ago