फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी// पलियाकलां-यूथ हास्टल एसोसिएशन द्वारा शहर में सर्वेन्ट आफ इडिया द्वारा संचालित आश्रय पद्धति विद्यालय में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में अंतराज्यीय पर्यावरण एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें दुधवा टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक व यूथ हॉस्टल्स के राष्ट्रीय व प्रान्तीय स्तर के अधिकारियों ने आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को गर्म वस्त्र वितरित किये, इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम समापन के बाद यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय चेरमैन ने एसोसिएशन की उपलब्धियां व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को बताया।
रविवार को यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया लखीमपुर खीरी की इकाई ने भीरा रोड पर स्थित सर्वेन्ट ऑफ इंडिया सोसायटी आवासीय विद्यालय में दुधवा टाइगर रिजर्व इको टूरिज्म प्रोत्साहन के अंतर्गत अंतराज्यीय पर्यावरण एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुधवा टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक महावीर कौजलगि ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। इस दौरान आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मौजूद लोगों का मन मोह लिया। अपने सम्बोधन में पार्क उपनिदेशक ने संस्था द्वारा कराए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने ने कहा कि लोगों को संस्था के साथ जुड़कर इसका हिस्सा बनना चाहिए। कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय चेयरमैन एस वेंकट नारायनन ने कार्यक्रम समापन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि हमारी संस्था युवाओं के उत्थान के लिए काम करती है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…