Categories: BiharCrime

मां-बेटा गैंग – मां ने सुपारी लेकर साइको किलर बेटे से कराये 18 क़त्ल

गोपाल जी,

बिहार पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जिसकी पिछले कई वर्षों से तलाश थी। गिरफ्तार हुआ मोस्ट वांटेड साइको किलर अब तक 18 हत्या कर चुका है। सबसे खास बात यह है कि जिस गैंग में वह काम करता है उस गैंग का नाम मां-बेटा गैंग है। मां सुपारी लेती थी और बेटा लोगों का खून बहाता था। मां, बेटा के साथ-साथ और भी कई लोग इस गैंग में शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

मां बेटा गैंग के मोस्ट वांटेड साइको सीरियल किलर अविनाश श्रीवास्‍तव को गुप्त सूचना के आधार पर हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउद नगर से गिरफ्तार किया गया। पटना एसटीएफ और वैशाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह इस जगह पर छुपा हुआ है। इसके बाद छापेमारी की गई और अविनाश के साथ-साथ सतीश राय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान मां-बेटा गैंग का पर्दाफाश हुआ और उसकी मां कंचन देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की गिरफ्त में फिर आया

पुलिस को अविनाश की तलाश पिछले सप्ताह सेवानिवृत शिक्षक सहदेव राय की हत्या सहित कई अन्‍य मामलों में थी। पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारी को अविनाश ने बताया कि उसने ही सहदेव राय पर गोली चलाई थी। वारदात के दौरान उसके साथ साथी सतीश कुमार भी था। उसने बताया कि सहदेव का उसके दोस्‍त धर्मेंद कुमार से झगड़ा था। उसने दोस्ती की खातिर सहदेव की हत्‍या कर दी।

2016 में कस्टडी से हुआ था फरार

आपको बताते चलें कि अविनाश की तलाश बिहार पुलिस को पिछले 1 साल से थी। आज से 1 साल पहले 25 जुलाई को एक बैंक का शटर काटते हुए उसे गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन वह पुलिस को चकमा देते हुए कस्टडी से भाग गया। अब तक उसने 18 लोगों की हत्या का दावा किया है। और तो और सबसे खास बात यह कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर उसकी ही जिंदगी पर आधारित फिल्म है। अपने गैंग के बारे में खुलासा करते हुए अविनाश ने बताया कि उसकी मां कंचन देवी सुपारी लेती थी और वह अपने गुर्गों के साथ घटना को अंजाम देता था।

मां करती थी मौत की डीलिंग

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कंचनदेवी सुपारी लेकर अविनाश की गैरहाजिरी में मामला डील करती थी और अपने बेटे को मोबाइल पर सुपारी लेने की जानकारी देती थी। जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ लोगों का हत्या कर देता था। अविनाश के पिता की हत्या पप्पू खां गैंग ने किया था जिसके बाद बदला लेने के लिए अविनाश ने दिनदहाड़े वर्ष 2003 में मोइन खां के सीने में 32 गोली मारी थी। जिसके बाद से वह लगातार लोगों का सुपारी लेते हुए उसकी हत्या करते चला गया और पुलिस उसकी गिरफ्तारी में लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अविनाश ने फिर से 6 लोगों की हत्या की सुपारी ली है और हाजीपुर के बिदुपुर में छुपा हुआ है। सुपारी लेने वाले लोगों में तीन हाजीपुर के और तीन पटना के थे। जिसके बाद पुलिस ने उस पर नजर रखना शुरु किया और वह गिरफ्तार हो गया।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: आर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट से 8 की मौत, 7 घायल

मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…

3 mins ago

मोकामा में इफ्तेदा-ए-गैंगवार: बोले सोनू सिंह अनंत सिंह को शस्त्र और शास्त्र की परिभाषा हम सिखायेगे, हमारी सियासी बगावत जारी रहेगी

तारिक आज़मी डेस्क: बिहार में मोकामा विधानसभा क्षेत्र के नौका जलालपुर पंचायत में हुई गैंगवार…

3 hours ago

अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई गोलीबारी पर बोले तेजस्वी यादव ‘जंगल राज’ की बात करने वाले देख ले खुद के राज में क्या हो रहा है’

अनिल कुमार पटना: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…

4 hours ago

रूस-युक्रेन युद्ध खत्म करने की अमेरिकन चेतावनी पर रूस का जवाब ‘धमकियों में नया कुछ नहीं लगता है’

आदिल अहमद डेस्क: यूक्रेन में युद्ध ख़त्म करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की…

4 hours ago

असम: अकारण ही 270 विदेशी नागरिकों को डिटेंशन सेंटर में रखने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया सरकार को सुप्रीम फटकार

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की पीठ विदेशी नागरिकों के निर्वासन और असम के हिरासत…

4 hours ago