संजय ठाकुर
मऊ। लगभग दो वर्ष पूर्व सेना की ग्रेडेनियर यूनिट में भर्ती हुए जिले के भीटी निवासी इंद्रमोहन सिंह का शव शनिवार की शाम उसके घर पहुुंचते ही कोहराम मच गया। वाराणसी से 39 जीटीसी गोरखा रेजीमेंट के वाहन से सेना के जवानों ने मृत सैनिक का शव लेकर उसके घर पहुंचे। सैनिक के घर पर संवेदना व्यक्त करने के लिए सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिलाधिकारी मऊ से मिली सूचना के अनुसार मृत जवान को सेेना ने शहीद का दर्जा नहीं दिया है। उसके मौत की जांच की जा रही है।
शहर कोवाली क्षेत्र के भीटी मुहल्ला निवासी दुर्गविजय सिंह का पुत्र इंद्र मोहन सिंह (22) जुलाई 2015 में राजस्थान में सेना की ग्रेडेनियर यूनिट में भर्ती हुआ था। इन दिनों उसकी तैनाती कश्मीर के कुपवाड़ा और राजौरी के बीच मौजूद बांधीपुरा केजरवन स्थित सेना के शिविर यूनिट गोरिंदा में थी। 30 नवंबर की शाम को इंद्रमोहन सिंह के सिर में गोली लग गई। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जवान को गोली लगने की जांच सेना के अधिकारी कर रहे हैं। इस घटना की जानकारी सैनिक के परिवार वालों को सेना की ओर से दी गई। सैनिक का शव हवाई जहाज से वाराणसी के बाबतपुर पहुंचा। वहां से 39 जीटीसी गोरखा रेजीमेंट के वाहन से उसके घर शनिवार की शाम को पहुंचा। शव देखते ही सैनिक की मां ऊषा दहाड़ें मारकर बिलख उठी। पिता दुर्ग विजय की आंखें बरस पड़ीं। जवान की बड़ी बहन सीता भाई के शव से लिपटकर रोने लगी। छोटा भाई सूर्य मोहन सिंह करुण क्रंदन करने लगा। इंद्रमोहन की शादी अभी नहीं हुई थी। जवान के घर पर तहसीलदार मिथिलेश त्रिपाठी भी पहुंच गए। सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कर्मचारी भी जवान के घर पहुंचे। देर शाम को मृत सैनिक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस बाबत जिलाधिकारी ऋषिरेंद्र कुमार ने बताया कि जवान की मौत के बारे में सेना की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी, सामान्य सूचना पर अधिकारी जवान के घर गए थे।सैनिक के शव के साथ आए जवानों ने बताया कि मौत के कारणों की जांच सेना कर रही है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…