मऊ, 29 दिसम्बर,2017. जिलाधिकारी प्रकाश विन्दु द्वारा 28 दिसम्बर को रात्रि 10ः00 बजे जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला चिकित्सालय में गन्दगी एवं शौचालय गन्दा मिलने पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त की तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये।
जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज मीरा, पुनम, शबाना, मीना, उस्मान, राम अवध, विनय कुमार द्वारा बताया गया कि दवाइयां बाहर की लिखी जा रही हैं जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी जाॅच करनेे के निर्देश दिये तथा सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। भर्ती मरीजो द्वारा बताया गया कि उन्हे भोजन भी नही दिया जा रहा है। इस पर भी जिलाधिकारी द्वारा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया वहाॅ भी गन्दगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। और उसे ठीक कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पुरूष एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी महिला चिकित्सालय को सख्त निर्देश दिये कि अस्पताल मंे साफ-सफाई कराये चादर प्रतिदिन बदली जाय एवं मरीजो को दवाये एवं भोजन मिलें इसकी व्यवस्था सही करे अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
जिलाधिकारी द्वारा जिले भर में जलाये जा रहे अलाव एवं रैन बसेरा का अधिकारियो को भेजकर निरीक्षण कराया गया एवं स्वयं स्टेट बैंक के सामने रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया एवं वहा कम्बल वितरित किये गये। जिलाधिकारी ने तहसीलो में कम्बल वितरण पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर कुमार हर्ष आई0ए0एस0, उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेªट, तहसीलदार उपस्थित रहे।
गरीबो के चेहरे खिले कम्बल पाकर
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर भीषण ठण्ड को देखते हुए नगर पालिका कम्युनिटी हाल में विधायक घोसी फागू चैहान एवं जिलाधिकारी प्रकाश विन्दु की उपस्थिति में चारो तहसीलो के निराश्रित को कम्बल प्रदान किये गये। उक्त अवसर पर विधायक ने कहा कि यह सरकार गरीब की सहायता करने में हमेंशा आगे रहती है तथा यह सरकार यथा सम्भव सभी को उचित सुविधाये मुहैया करा रही है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश विन्दु ने कहा गरीब एवं निःशहाय व्यक्तियो को कम्बल वितरण चारो तहसीलो में किया जा रहा है यह व्यवस्था जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में सात सौ व्यक्तियो को कम्बल वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन व्यक्तियो को यदि कम्बल नही मिल सका है उन्हें तहसील प्रशासन कम्बल घर जाकर मुहैया कराये।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी, कुमार हर्ष आई0ए0एस0, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, तहसीलदार घोसी, नायब तहसीलदार मु0बाद गोहना सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।
गोशालाओ में भरण पोषण हेतु अनुदान का हुआ प्रावधान
दिनांक 15 दिसम्बर, 2017 के क्रम में 495 पंजीकृत गोशालाओं के लगभग 87000 गोवंशीय पशुओं के भरण पोषण की व्यवस्था हेतु अनुदान प्राप्त किये जाने का प्रावधान किया गया है। जिसके निमित्त दिनांक 01.01.2018 से 31.01.2018 तक आवेदन पत्र प्राप्त किया जाना है। आवेदन पत्र का प्रारूप विभागीय बेवसाईट www.animalhusb.up.nic.in से अथवा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
कल से लेकर 13 जनवरी तक होगी प्रेक्टिकल परीक्षाये
सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0,इलाहाबाद के निर्देशानुसार राजकीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में वर्ष 2018 की इण्टरमीडिएट की द्वितीय चरण की प्रयोगात्मक परीक्षायें दिनांक 30.12.2017 से दिनांक 13.01.2018 के मध्य सम्पन्न कराया जाना है। प्रयोगात्मक परीक्षा के सम्पादनार्थ नियुक्त परीक्षक अपने साथ आधार कार्ड अथवा मान्य पहचान पत्र ले आयेगें जिसकी छाया प्रति प्रधानाचार्य अभिलेख के रूप में अपने पास सुरक्षित रखेगें। विद्यालय द्वारा सी0सी0टी0वी0/वीडियो रिकार्डिंग/मोबाइल रिकार्डिग के अन्तर्गत सम्पन्न करायी जाय एवं इस रिकार्डिंग की क्लिप (रिकार्ड) अपने विद्यालय में सुरक्षित रखें। आवश्यकता पड़ने पर परिषद कार्यालय का उपलब्ध कराना होगा। सभी प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित समयावधि में प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु प्रयोगशाला को ठीक करा लें तथा परीक्षा समय से सम्पन्न करायें। कृत कार्यवाही से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को भी अवगत करायें। उक्त आशय की जानकारी डाॅ0 विजय प्रकाश सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दी गयी
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…