Categories: UP

राशन दुकानदार विद्यालय को नही दे रहे एमडीएम का खद्यान्न, प्रधानाध्यापक पहुंचे सीधे हाट गोदाम

उमेश गुप्ता.

बिल्थरा रोड सीयर क्षेत्र के कुछ प्राथमिक विद्यालयों में एमडीएम का खाद्यान्न न दिये जाने से अब प्रधानाध्यापकों को सीधे अपने विद्यालय पर हाट गोदाम से अपने साधन से स्वयं ले जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब दो प्रधानाध्यापक स्थानीय हाट गोदाम से अपनी-अपनी बाईक पर खाद्यान्न लाद कर ले जाने को तैयार थे।

इन विद्यालयो से सम्बन्धित एक कोटेदार ने कहा कि हाट गोदाम से निकासी के समय तौल में हर बार खाद्यान्न कम दिया जाता है। कभी एमडीएम का खाद्यान्न न आने की बात को लेकर आपूर्ति तक नही मिलती है। उसने खाद्यान्न की निकासी देने वाले बाबूओं पर मनमानी करने का भी आरोप मढ़ा।

उसने कहा कि राशन दुकानदार आखिर कहां से राशन विद्यालय को देगा। प्राथमिक विद्यालय कटया कुचहरा से अभय चौहान 20 किग्रा गेहूं व 46 किग्रा चावल व प्राथमिक विद्यालय देवघरिया से फूलचन्द यादव 22 किग्रा गेहूं व 51 किग्रा चावल लेकर अपनी-अपनी बाईक से रचाना हुए। खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कई विद्यालयों की ऐसी शिकायतें मिल रही हैं। उनकी नगरानी करके मैं सीधे एसडीएम को कार्यवाही हेतु पत्र लिखूगां।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

11 mins ago

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

17 hours ago