Categories: CrimeUP

दहेज की भूख ने एक और विवाहिता की जिंदगी को निकला

रवि शंकर दुबे.

रामपुर. दहेज प्रथा एक अभिशाप बन चुका है जहां एक तरफ कन्या धन को सर्वोपरि माना जाता है वहीं दूसरी ओर दहेज के लोभी अपनी लालसा और इच्छाओं के चलते आए दिन मासूम विवाहिताओं की हत्या कर देने से भी पीछे नहीं हटते ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर के थाना भोट से सामने आया है जहां विवाहिता के ससुरालियों द्वारा लगातार की जा रही दहेज की मांग के चलते विवाहिता का शोषण किया जा रहा था और जब परिजन दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाए तो ससुरालियों ने विवाहिता का गला घोंटकर हत्या कर दी आईये देखते हैं क्या है पूरा मामला।

मृतिका मेहराज जहां के भाई तस्वीर अहमद ने बताया कि अब से लगभग 1 साल पहले उसने अपनी बहन का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से मारुफ नबी से कराया था जिसके कुछ समय बाद से मेहराज का पति मारूफ ससुर नबी अहमद सास खैरुल निशा और नंद शबनम दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे तस्वीर अहमद ने बताया की ससुरालियों ने दहेज मे बोलेरो गाड़ी टीवी फ्रिज भैंस की मांग रखी थी जिस पर मेहराज ने अपने परिवार की गरीबी का हवाला देते हुए ससुरालियों को समझाने की कोशिश की लेकिन ससुरालियों का व्यवहार उसके प्रति नहीं बदला और वह लगातार मेहराज को प्रताड़ित करने लगे।

 प्रताड़ना के चलते मेहराज के परिजनों ने अब से लगभग 3 महीने पहले एक भैंस लेकर ससुरालियों को दे दी परिजनों को सोचना था कि भैंस मिल जाने के बाद ससुराली मेहराज को प्रताड़ित करना बंद कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ससुरालियों की मांग बढ़ती गई जिसके चलते अब से 15 दिन पहले मेहराज के पति मारूफ ने मेहराज के भाई तस्वीर अहमद को फोन करके Bolero गाड़ी की मांग की और ना देने पर मेराज को जान से मार देने की बात की। जिसके बाद भाई तस्वीर अहमद ने 15 दिन में वापस आने की बात कही। भाई तस्वीर अहमद का कहना है कि बीते दिन हुए हादसे में  ससुरालियों ने मिलकर सोची समझी साजिश के तहत मेहराज का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी उसने बताया कि मेहराज के पति मारूफ समेत ससुराल पक्ष के अन्य 3 के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत करा दिया है वही अभी तक कोई गिरफ्तारी भी नहीं हुई है।

बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक महिलाएं इस प्रकार की  ओछी सोच का शिकार होती रहेंगी आखिर कब तक दहेज के इन भूखे भेड़ियों को ऐसी सजा मिल पाएगी जिससे उनकी रूह कांप जाए और ऐसी  मिसाल कायम हो जिससे आगे कोई भी ऐसा अपराध ना करें

pnn24.in

Recent Posts

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

43 mins ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

3 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

22 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

23 hours ago