Categories: Crime

ऐसी कैसी लालच कि ज़ालिम ने मासूम भतीजी का कर डाला क़त्ल.

रवि शंकर दुबे.

रामपुर. कहते है कि लालच बुरी बला होती है, मगर अगर ये लालच किसी अपने को रिश्तो के लिये अँधा कर दे तो उसको क्या कहेगे. बड़े बूढ़े अक्सर कहते है कि ज़मीन को कोई नहीं खाता मगर ज़मींन सबको खा जाती है. इसके बावजूद लोग चंद टुकड़े ज़मींन के लिये किस कदर नीचे गिर जाते है यह आपने अक्सर देखा होगा, मगर आज जो हम बताने जा रहे है वह किसी सदमे से कम नहीं है. ज़मीन के एक टुकड़े के खातिर आज एक चचा ने अपनी उस मासूम भतीजी की हत्या कर दिया जिसको उसने गोद में खिलाया था. जो उसके आस पास चचा चचा कहकर घुमती थी. जिसकी एक किलकारी से पूरा घर खुश हो जाता था. जिसके पढ़ लिख कर आलिमा बनने का सपना पूरा कुनबा सजा कर बैठा था. जो महज़ 12 साल की थी और अलीमा की पढाई के लिये मदरसे रहती थी, कभी छुट्टी में दो चार दिन के लिये ही घर आती थी.

घटना कुछ इस प्रकार है कि रामपुर के थाना टांडा के नबाव नगर का रहने वाला एक सगा चाचा ने ज़मीनी रंजिश के चलते हैवान बन गया और अपनी भतीजी की निर्मम हत्या कर दी। यही नहीं उसका कत्ल करने के बाद ज़ालिम ने उसको खेत के अन्दर दफन कर दिया. घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार के अनुसार मृतिका जैनब एक मदरसे में आलिम की पढाई कर रही थी. इस दौरान  4 दिन की छुट्टी में वह अपनी दादी के घर आई हुई थी. लड़की के पिता ने बताया कि उनके छोटे भाई से जमीनी विवाद के चलते कुछ समय से रंजिश चल रही थी जिसके चलते मृतिका के पिता ने अपनी  प्रॉपर्टी को मदरसे में दान दे दिया था.

इसकी जानकारी जब मृतिका के चचा हुई कि उसके भाई ने अपनी संपत्ति मदरसे के नाम कर दिया है और उसकी भतीजी जैनब आलिमा बनकर इस मदरसे को चलायेगी तो वह जैनब के जान का दुश्मन बन बैठा. इसी बीच मृतिका जैनब के पिता अनीस के पास उसने फोन कर कहा कि मेरी जमीन अपने नाम करा ले. इतना कहकर उसने फोन काट  दिया और फोन बंद कर दिया

घटना के दिन एक हादसे के चलते गांव की एक मैयत में घर परिवार वाले गए हुए थे इसका फायदा उठाकर जैनब का चचा उसको मदरसे छोड़ने को कहकर अपने साथ लेता गया. मासूम जैनब अपने चचा के मंसूबो से बेखबर उसके साथ मदरसे को निकल पड़ी. मगर उसके चचा ने उसको मदरसे न ले जाकर एक खेत में पहले उसका कत्ल कर दिया और फिर उसकी लाश को वही दफन कर दिया.

मामले की जानकारी होते ही मृतिका के पिता ने उपरोक्त के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर के आरोपी को गिरफ्तार किया और आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

pnn24.in

Recent Posts

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

2 mins ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

19 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

20 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

1 day ago