Categories: UP

BSP के जीतने पर BJP जिलाध्यक्ष ने SDM का कालर पकड़ जड़े थप्पड़

शबनम शेख/आदिल अहमद 
लखनऊः बरेली के नवाबगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बसपा प्रत्याशी की जीत पर भाजपाई भड़क गए। उन्होंने शुक्रवार को एसडीएम पर ही हमला कर दिया। एसडीएम को जान बचाकर भागना पड़ा। इस दौरान दो-तीन थप्पड़ भी उनके चेहरे पर पड़े। घटना उस समय हुई, जब हारने के बाद हंगामा कर रहे भाजपाइयों को एसडीएम शांत कराने की कोशिश कर रहे थे। उपद्रवियों ने एसडीएम के हाथ से उपद्रवियों ने माइक छीन लिया। इस बीच बीजेपी जिलाध्यक्ष पर थप्पड़ जड़ने का आरोप है।

नजदीकी मुकाबले में नवाबगंज नगरपालिका अध्यक्ष पद पर बसपा प्रत्याशी शहला ताहिर जीत गईं। खबर मिलते ही मतगणनास्थल के बाहर मौजूद सैकड़ों की संख्या में भाजपाई आक्रोशित हो उठे। उन्होंने एसडीएम पर मतगणना को लेकर धांधली का आरोप लगाया। मौके पर एसडीएम राजेश कुमार माइक लेकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर भड़क उठे और उन्होंने एसडीएम का कालर पकड़कर थप्पड़ जड़े। एसडीएम के पास पहुंचकर माइक भी छीना। भारी फोर्स ने एसडीएम को सुरक्षा घेरा बनाकर बचाया। एसडीएम नवाबगंज राजेश कुमार ने कहा, ”बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर और उनके समर्थकों ने मेरे साथ मारपीट की थी। इसको लेकर आज डीएम से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को लेटर लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है।”

उधर इस घटना को लेकर पूरे यूपी के पीसीएस अफसर आक्रोशित हैं। संगठन ने सीएम योगी को लिखित शिकायत की है। अधिकारियों ने तीन दिन के अंदर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा, ”मांग पूरी नहीं होने पर सभी अधिकारी हड़ताल पर चले जाएंगे। इसकी शिकायत चीफ सेकेट्री को भी भेजा गया है, जिसकी जानकारी पीसीएस एसोशिएशन के अध्यक्ष उमेश प्रताप को भी दे दी गयी है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

22 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

22 hours ago