Categories: Bihar

नवादा – समीक्षा यात्रा के तहत 30 दिसंबर को नवादा आयेंगे सीएम नीतीश कुमार

सुमित भगत ( सन्नी )

आगामी 30 दिसंबर तारीख को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित नवादा यात्रा को लेकर मगध प्रमंडल आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव, जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ मंगूरा गांव का दौरा किया. मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनाओं को धरातल पर लाने एवं पंचायत में हूबहू लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री स्वयं स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं. मगध क्षेत्र के नवादा में  को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 30 दिसंबर को आगमन होना है

समीक्षा यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदर प्रखंड के पौंरा पंचायत की मंगुरा गांव पहुंचेंगे। 30 दिसंबर को सीएम का नवादा आगमन हो सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन प्रशासनिक हलकों में चल रही चर्चा के मुताबिक, 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री का नवादा के मंगुरा में कार्यक्रम तय माना जा रहा है।

सीएम के नवादा आगमन की तैयारियों को लेकर जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव, डीएम कौशल कुमार सहित कई अधिकारी शुक्रवार को मंगुरा गांव पहुंचे।  प्रभारी मंत्री ने गांव में चल रही योजनाओं की समीक्षा की। मंच निर्माण, हेलीपैड निर्माण आदि स्थलों का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। प्रमंडलीय आयुक्त ने पूरी बारीकी से तैयारियों का हाल जाना। मौके पर डीडीसी एसएम कैसर सुल्तान, सदर एसडीएम राजेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी अशोक कुमार दास, पूर्व विधायक कौशल यादव, जदयू जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे। बता दें कि एक दिन पूर्व यानि गुरुवार को भी प्रभारी मंत्री ने उक्त गांव का दौरा किया था। सीएम के आगमन को ले सदर प्रखंड के खरीदी बिगहा और अकबरपुर प्रखंड के बरहोरी गांव को भी विकल्प के तौर पर व्यवस्थित किया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

24 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

1 day ago