सुमित भगत (सन्नी)
नवादा। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर मंगुरा महादलित टोला में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र की व्यवस्था रहेगी। 96 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।मंगुरा गांव में ही शुक्रवार को डीएम कौशल कुमार व एसपी विकास बर्मन ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को संयुक्त ब्री¨फग में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सुबह 8 बजे संबंधित प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जाएं। किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी प्रकार की चूक होने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों पर बड़ी जवाबदेही है।
गांव की हुई घेराबंदी
सुरक्षा दृष्टिकोण से गांव की घेराबंदी की गई है। एसपी ने बताया कि गांव के चारों तरफ पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसपी ने कहा कि प्रवेश द्वार व डी एरिया में तैनात अधिकारियों पर बड़ी जिम्मेवारी है। लिहाजा तेजतर्रार पदाधिकारियों को ड्यूटी प्रदान की गई है। एसपी ने कहा कि यातायात व्यवस्था में तैनात अधिकारी भी सजग रहें। मौसम ठीक नहीं रहने पर सड़क मार्ग से भी सीएम का आगमन हो सकता है। लिहाजा पहले से ही सभी सतर्क रहें।
खैनी, बीडी आदि ले जाने पर रोक
एसपी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आपत्तिजनक सामग्री ले जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। प्रवेश द्वार पर ही लोगों की सही तरीके से जांच करना है। खैनी, बीड़ी-सिगरेट, पानी का बोतल, विरोध प्रदर्शन से संबंधित बैनर-झंडा ले जाने पर मनाही होगी। उन्होंने कहा कि गांव में स्थानीय ग्रामीणों को ही रहने की अनुमति होगी। बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं होगा। यहां तक स्थानीय ग्रामीणों के दूर के रिश्तेदार भी कार्यक्रम के दौरान गांव में नहीं रहेंगे।
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…
मो0 सलीम/फरीद आलम जौनपुर: अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार यादव की अदालत ने…
ईदुल अमीन डेस्क: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच हुई…
सबा अंसारी डेस्क: शुक्रवार को वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति की बैठक में हंगामे…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…