Categories: International

नेपाल चुनाव पूर्व तलाशी के दौरान मिला बम. बढ़ी सतर्कता, अब तक लिया गया 34 को हिरासत में

प्रदीप चौधरी.

नेपाल. नेपाल देश में लोकतंत्र की बहाली हेतु 7 दिसंबर को होने वाले चुनावो के मद्देनज़र लिये जा रहे तलाशी अभियान में बम और विस्फोटक मिलने से चुनावो के दौरान आतंकी हमले की बढती संभावना को देखते हुवे आज सीमा क्षेत्र में भारत और नेपाल दोनों देशो के सुरक्षा कर्मियों ने सघन तलाशी अभियान चलाया और लोगो की तलाशी लिया. यही नहीं कई जगहों पर ड्रोन कैमरों की मदद लिया गया और सीमा के पगडंडियों वाले रास्तो पर भी दोनों देशो की सेना ने दिन भर गश्त किया.

भारत – नेपाल का सोनौली बोर्डर सील कर दिया गया है. सील होने के बाद सीमावर्ती क्षेत्रो मे युद्धस्तर पर चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग में कई जगहो पर साकेट बम मिलने से खलबली और भी बढ़ गई और शंका बलवती देख दोनोंदेशो की सीमा पर सुरक्षा दृष्टिकोण से गश्त तेज़ कर दिया गया. इस दौरान नेपाल पुलिस ने 34 संदिग्ध लोगो को अपने नियन्त्रण मे लिया है ।

ज्ञातव्य हो कि नेपाल में मतदान 7 दिसम्बर को होना है। नेपाल के अन्दर भी जगह जगह डागस्क्वाड द्वारा चेकिग कराया जा रहा है। संदिग्ध स्थिति में सडको पर चलते लोगो की भी चेकिंग हुई और समानो की चेक किया गया । वही रोज़मर्रा की ज़रुरतोको पूरा करने के लिये आज सोनौली बॉर्डर पर भारतीय इलाके से डीजल, पेट्रोल और गैस नेपाल ले जाये गये। विदेशी पर्यटको और एम्बूलेन्स को बॉर्डर पर जाने दिया गया। भारत से नेपाल जाने वाले नेपाली नागरिको की पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही बोर्डर पार करने दिया गया।

भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित शराब की दुकाने बन्द रही। नेपाली कस्टम बन्द रहे और सुरक्षा कर्मी बाडर पर डटे नजर आये।भारत नेपाल के पगडन्डी रास्तो पर दोनो देश के जवान सयुक्त रुप से गस्त करते नजर आ रहे है। नेपाल में सासद और विधायक का चुनाव को सम्पन कराने के लिये दोनो देशो के अधिकारी सर्तक है। पकडन्डी रास्तो पर सेना के जवान डोन कैमरा से निगरानी कर रहे है। ड्रोन कैमरों के द्वारा चिन्हित 8 संदिग्ध लोगो को पकडा भी गया है।

भैरहवा के एस पी और जिला अधिकारी हर एक मोमेन्ट पर नजर रखे है। प्रमूख अतरिक्त महा निरिक्षक (एआईजी) जय बहादुर चन्द ने बताया कि तराई क्षेत्र अतिसम्वेदनशील है और बमो के मिलने से आतंक व काफी शंका बलवती हो रही है . इस दौरान कुल 34 लोगो को नियन्त्रण मे लिया गया है। समानो की चेकिग डाग पुलिस कर रही है। कई जगह डोन कैमरे लगाये गये है पूरी तरह भारत नेपाल सीमा की निगरानी जारी है शंका होने पर पूछ ताछ के बाद ही जाने दिया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

18 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

19 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

21 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

2 days ago