बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समीक्षा यात्रा का अगला पड़ाव 30 दिसंबर को नवादा में होने वाला है. जहां वो कादिरगंज थानाक्षेत्र के पौरा पंचायत के मंगुरा गांव के महादलित टोला आने वाले है. इसको लेकर जिला प्रसाशन के तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कल के आगमन को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार और एसपी विकाश बर्मन ने जिले के तमाम आलाधिकारियों के साथ जोइंट ब्रीफिंग की. सभी अधिकारियों को तय समय से पहले अपने अपने पोस्ट पर पहुंचने का आदेश दिया गया.
काल के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा ब्यवस्था के इंतजाम पूरे कर लिए गए है. कुल 96 स्थानों पर पुलिस और दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. 1000 से ज्यादा सुरक्षाबलों के जवान की ड्यूटी लगायी गयी है. मुख्यमंत्री कल मंगुरा गांव में लगभग 175 करोड़ योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जिसमे122 करोड़ के मद से बनाने वाली 174 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वही प्रेस क्लब, रिमांड हाउस आदि समेत 25 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मंगुरा गांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर महादलित टोले को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शेष बचे हुए सभी कार्य आज पूरे कर लजिये जाएंगे.
हर घर नल, जल, बिजली, नाली, गली आदि योजनाओं से गांव के महादलित टोले को सुविधा दी जा चुकी है. यह सभी कार्य को गांव में धरातल पर उतरते देख ग्रामीण काफी खुश है और सूबे के मुख्यमंत्री का बेसब्री से इंतेजार कर रहे है. मौसम के मिजाज को देखते हुए मुख्यमंत्री सड़क या वायुमार्ग से गांव 11 बजे तक पहुचेंगे. कल मुख्यमंत्री गांव के महादलित टोले का भ्रमण करेंगे और सात निश्चय योजनाओं का जायजा लेंगे. कल की सभा मे केंद्रीय मंत्री सह नवादा सांसद गिरिराज सिंह भी नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करेंगे. जेडीयू नेताओं के साथ साथ बीजेपी के विधायक और नेता भी कल के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार में मोकामा विधानसभा क्षेत्र के नौका जलालपुर पंचायत में हुई गैंगवार…
अनिल कुमार पटना: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
आदिल अहमद डेस्क: यूक्रेन में युद्ध ख़त्म करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की पीठ विदेशी नागरिकों के निर्वासन और असम के हिरासत…
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…