पलिया कलां // जिले के पलिया कलां के मोहल्ला माहीगिरान में काकोरी कांड के अमर शहीदों का बलिदान दिवस 19 दिसंबर की पूर्व संध्या पर पलिया के मोहल्ला माहीगिरान में बलिदान दिवस का कार्य क्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर हमारे शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
जिसमें हमारे काकोरी कांड में शहीद हुए हमारे देश भक्त के जीवन पर प्रकाश डाला गया साथ ही इस मौके पर हमारे पलिया के ही कुछ जाने माने गायको ने अपनी मधुर आवाज के साथ देशभक्ति के गानों पर सभी को भाव विभोर कर दिया और इस मौके पर पलिया और लखीमपुर से आए कवि ने अपनी देशभक्ति की शायरी से सभी सभी की आंखों को नम कर दिया।
दरअसल खीरी जिले के तहसील पलिया कलां में काकोरी कांड के अमर शहीदों के बलिदान दिवस 19 दिसंबर की पूर्व संध्या पर पलिया के ही जाने माने गायक बिनयामीन और पत्रकार एवं कवि फारूख हुसैन के नेतृत्व में काकोरी कांड में हुए शहीद ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस का कार्यक्रम पलिया के मोहल्ला माहीगिरान में आयोजित किया गया ।जिसमें हमारे शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ कवि विजय मिश्रा विजय ने किया । इस मौके पर हमारे पलिया से ही आए हुए समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी फुरकान अंसारी और जफर अली टीटू गौरव गुप्ता सहित कई लोगों ने शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला और पलिया के ही जानेमाने गायक बिनयामीन और उनके साथी गायक एडवोकेट बृजेश गुप्ता, एजाज खान ने अपने देशभक्ति गीतों से सभी को भाव विभोर कर दिया इसके साथ ही पलिया के ही अरमान शेख कशिश वर्मा ने भी अपने देश भक्ति गीतों से लोगों का मन जीत लिया और साथ ही पलिया के कवि एवं पत्रकार फारूक हुसैन ने अपनी देशभक्ति शायरी और लखीमपुर से आए कवि नफीस अंसारी अपनी देशभक्ति शेरो शायरी से सभी की आंखें नम कर कर दी । कार्यक्रम में आए हुए सम्मानित सभासदों एवं गणमान्य पदाधिकारियों और अधिवक्ता को बैच लगा कर सम्मानित भी किया गया ।इस मौके पर नगर के सभासद अब्दुल करीम ,राजीव शुक्ला, उस्मान, सिराज मौजूद रहे ।इसके साथ ही रवि गुप्ता व्यपारी परतनिध मोहम्मद हारुन, अशफाक,पत्रकार अमन गुप्ता सहित बहुत सा मोहल्ला वासी मौजूद रहे ।