दुबहर । क्षेत्र के कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज में मंगलवार के दिन छात्रसंघ के लिए चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 542 छात्रों के सापेक्ष 227 छात्र-छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया । ज्ञात हो कि दुबहर डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के राहुल कुमार सिंह एवं दीपक कुमार यादव ने नामांकन दाखिल किया था । जिसमें दीपक कुमार यादव पर मुकदमा पंजीकृत होने की वजह से उनका पर्चा निरस्त कर दिया गया । जिसके चलते राहुल कुमार सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया । साथ ही कॉलेज में महामंत्री के लिए हुए मतदान में अभिषेक कुमार गुप्ता को 123 मत एवम दुर्गेश कुमार को 93 मत प्राप्त हुआ । जिसमें अभिषेक कुमार गुप्ता को 30 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया । उपाध्यक्ष पद के लिए सिंटू कुमार को 142 मत तथा राज को 72 मत प्राप्त हुआ । जिसमें सिंटू कुमार को 70 मतो से विजयी घोषित किया गया। वही महामंत्री के चुनाव में 11मत अवैध तथा उपाध्यक्ष में 13अवैध पाए गए। वही पुस्तकालय मंत्री के लिए बबलू पांडेय तथा कला संकाय प्रतिनिधि के लिए मनीष कुमार दुबे को इन पदों के लिए एक-एक नामांकन दाखिल करने के चलते निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । मतदान सुबह 9 बजे से 2 बजे तक चला, इसके बाद मतगणना 3 बजे से प्रारंभ हुई । जिसमें सभी छात्र संघ पदाधिकारियों के निर्वाचित घोषित करते हुए विद्यालय के प्रचार्य डॉ दिग्विजय सिंह ने शपथ ग्रहण कराते हुए विद्यालय के सफल संचालन में इनके योगदान की अपेक्षा की । चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु दुबहर के थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही। जिसमें सदर तहसीलदार जितेंद्र सिंह सी ओ सिटी विजय प्रताप यादव , सुखपुरा थानाध्यक्ष संजय द्विवेदी ,बासडीह रोड थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ,हल्दी थानाध्यक्ष परमानन्द द्विवेदी , महिला कोतवाली थानाध्यक्ष संध्या सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही। अंत में सभी विजई प्रत्याशियों को स्थानीय पुलिस ने अपनी सुरक्षा में लेकर उनके घरों तक पहुंचा दिया।
ईदुल अमीन डेस्क: वक्फ़ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी ने अपनी मंज़ूरी…
शफी उस्मानी डेस्क: दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई।…
एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…
मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…
फारुख हुसैन डेस्क: सोमवार यानी आज से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया…
आफताब फारुकी डेस्क: प्रवासियों के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया…