Categories: PoliticsUP

राहुल कुमार सिंह बने निर्विरोध अध्यक्ष

संजय राय

दुबहर । क्षेत्र के कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज में मंगलवार के दिन छात्रसंघ के लिए चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 542 छात्रों के सापेक्ष 227 छात्र-छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया । ज्ञात हो कि दुबहर डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के राहुल कुमार सिंह एवं दीपक कुमार यादव ने नामांकन दाखिल किया था । जिसमें दीपक कुमार यादव पर मुकदमा पंजीकृत होने की वजह से उनका पर्चा निरस्त कर दिया गया । जिसके चलते राहुल कुमार सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया । साथ ही कॉलेज में महामंत्री के लिए हुए मतदान में अभिषेक कुमार गुप्ता को 123 मत एवम दुर्गेश कुमार को 93 मत प्राप्त हुआ । जिसमें अभिषेक कुमार गुप्ता को 30 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया । उपाध्यक्ष पद के लिए सिंटू कुमार को 142 मत तथा राज को 72 मत प्राप्त हुआ । जिसमें सिंटू कुमार को 70 मतो से विजयी घोषित किया गया। वही महामंत्री के चुनाव में 11मत अवैध तथा उपाध्यक्ष में 13अवैध पाए गए। वही पुस्तकालय मंत्री के लिए बबलू पांडेय तथा कला संकाय प्रतिनिधि के लिए मनीष कुमार दुबे को इन पदों के लिए एक-एक नामांकन दाखिल करने के चलते निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । मतदान सुबह 9 बजे से 2 बजे तक चला, इसके बाद मतगणना 3 बजे से प्रारंभ हुई । जिसमें सभी छात्र संघ पदाधिकारियों के निर्वाचित घोषित करते हुए विद्यालय के प्रचार्य डॉ दिग्विजय सिंह ने शपथ ग्रहण कराते हुए विद्यालय के सफल संचालन में इनके योगदान की अपेक्षा की । चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु दुबहर के थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही। जिसमें सदर तहसीलदार जितेंद्र सिंह सी ओ सिटी विजय प्रताप यादव , सुखपुरा थानाध्यक्ष संजय द्विवेदी ,बासडीह रोड थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ,हल्दी थानाध्यक्ष परमानन्द द्विवेदी , महिला कोतवाली थानाध्यक्ष संध्या सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही। अंत में सभी विजई प्रत्याशियों को स्थानीय पुलिस ने अपनी सुरक्षा में लेकर उनके घरों तक पहुंचा दिया।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

9 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

10 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

10 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

12 hours ago