आजमगढ़ ।। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त (सीएससी) राजाराम ने रविवार को सुरक्षा के मद्देनजर पल्हनी स्थित आदर्श रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। वह लगभग दो घंटे आरपीएफ पोस्ट पर बैठे रहे। उन्होंने मातहतों को निर्देशित किया कि आरक्षण केंद्र पर निगरानी बढ़ाएं, यात्रियों के साथ अच्छा बर्ताव करें और समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें। कहीं कोई लापरवाही नहीं चलेगी, अनियमितता पर कार्रवाई होगी।
गोरखपुर के सीएससी रविवार को करीब 12 बजे अचानक पल्हनी स्थित आदर्श रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इससे सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचते ही सीएससी राजाराम ने फाइलों को देखना शुरू कर दिया। खामियों को देख फटकार लगाई। पूछताछ के दौरान जवानों का पसीना छूट गया। लंबित फाइलों को भी निकलवाया और उसका तत्काल समाधान करने के लिए निर्देशित किया। मामलों के निस्तारण में ढिलाई पर प्रभारी निरीक्षक सहित संबंधित लोगों को निर्देशित किया। उन्होंने टिकट दलालों की बढ़ती सक्रियता पर भी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि अभियान चलाकर निगरानी बढ़ाएं। विशेष रूप से टिकट बु¨कग काउंटरों की निगरानी बढ़ाएं।
साथ ही उन्होंने कहा कि आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर हो रही टिकट दलाली की कई बार शिकायत मिली है जिस पर कार्रवाई भी की गई। इसके बावजूद अभी भी शिकायत मिल रही है जिससे आरक्षण केंद्र पर गुप्तचरों की निगरानी लगी हुई है। जल्द ही सफलता मिलेगी। इस दौरान सीएससी ने बताया कि अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों का एक विशेष डाटा तैयार किया जा रहा है। इससे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का पता चल सकेगा। इस अवसर पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राशिद बेग मिर्जा, जीआरपी प्रभारी जगदीश कुशवाहा, हरिश्चंद्र मिश्रा सहित आदि लोग उपस्थित थे।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…