रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला अस्पताल की बदहाली और लापरवाही का एक और मामला सामने आया है जहां डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही के चलते नवजात शिशु की मौत हो गई जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और अस्पताल के स्टाफ पर पैसा मांगने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने बताया जिला अस्पताल में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता जहां हर बात के लिए पैसे की मांग की जाती है
रामपुर के मोरी गेट स्थित नाला पार मोहल्ले के निवासी मोहम्मद रफी ने बताया कि उसकी भाभी की डिलीवरी होनी थी जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उन्होंने एक शिशु को जन्म दिया इसके कुछ समय पश्चात शिशु की तबीयत खराब होने लगी तो परिजनों ने देर रात ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ को नींद से जगा कर बच्चे को देखने की बात की तब ड्यूटी पर उपस्थित नर्सिंग स्टाफ ने वहां उपस्थित गार्ड से देखने को कहा और खुद दोबारा सो गए इस लापरवाही के चलते बच्चे की हालत बिगड़ गई और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि अगर वह स्टाफ को पैसा दे देते तो बच्चे को मशीनों में रख दिया जाता तब शायद बच्चे की जान बच जाती इससे पहले भी बच्चा होने के बाद उन्होंने कई स्टाफ मेंबर्स को पैसा दिया है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने आक्रोशित होकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया काफी समय तक हंगामा चलता रहा जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर परिजनों को शांत किया। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला अस्पताल प्रशासन अस्पताल कर्मचारियों की इस लापरवाही पर क्या एक्शन लेता है।
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…
मो0 सलीम/फरीद आलम जौनपुर: अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार यादव की अदालत ने…
ईदुल अमीन डेस्क: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच हुई…
सबा अंसारी डेस्क: शुक्रवार को वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति की बैठक में हंगामे…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…