Categories: CrimeUP

झाड़ियों में खीच कर वहशी ने नाबालिक को बनाया हवस का शिकार, आरोपी फरार

आदिल अहमद/ समीर मिश्रा

लखनऊ. निर्भया से निर्भया तक के सफ़र में महिलाओ की सुरक्षा हेतु बाते तो बहुत होती रही. माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने काफी इसके लिये दिशा निर्देश भी दिया. वही दूसरी तरफ प्रदेश में नारी सुरक्षा सप्ताह का आयोजन हुआ. नारियो को सुरक्षित रहने और 1090 के सम्बन्ध में खूब जानकारी दिया गया पुरे सप्ताह भर दौरान यूपी पुलिस ने कई कार्यक्रमों में फोटो खिंचवाकर खूब वाहवाही बटोरी, लेकिन महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा और जिलों तो दूर राजधानी लखनऊ में ही नहीं दिखाई दे रही है। ताजा मामला बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र का है यहां अवैध खनन तो जोरों पर है वहीं अपराधों में बढ़ोतरी भी तेजी से हो रही है। बीकेटी पुलिस अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है। यहां एक नाबालिक छात्रा के साथ दिनदहाड़े बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को खेत गई मां ने जब रंगेहाथ पकड़ लिया, तो आरोपी ने उसकी मां को पीटकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को साथ लेकर घटनास्थल पर गई और मामले की छानबीन कर मुकदमा पंजीकृत किया। फिलहाल आरोपी मौके से फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के पहाड़पुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय कक्षा आठ की छात्रा  के अनुसार, उसके घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर उसके खेत स्थित हैं। खेत में आवारा पशु उसकी फसल को नष्ट कर देते हैं। सुबह करीब 11:00 बजे वह खेत में जानवर भगाने के लिए गई थी। इस दौरान खेत में पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही प्रमोद पुत्र मुन्ना ने उसे झाड़ियों में खींच लिया। आरोप है कि प्रमोद ने किशोरी का मुंह दबाकर उसके साथ बलात्कार किया। काफी देर तक जब किशोरी घर वापस नहीं हुई तो मां को शंका हुई और वह खेत में पहुंची। मां ने आरोपी को रंगे हाथ अपनी बेटी से बलात्कार करते पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की मां को पीटकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। पीड़ित महिला अपनी बेटी को लेकर शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची। पुलिस महिला के साथ घटना स्थल पर गई और पड़ताल की। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी  है।

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

4 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

5 hours ago