रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला बिहार के बक्सर जिले में आया है। एक भाई अपनी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था और इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी करता था। इससे परेशान होकर पीड़िता जब अपने मां के पास दर्दनाक कहानी सुनाने पहुंची। उसकी मां ने भी मामला सुनने के बाद उसे चुप रहने का सलाह दी जिसे सुनकर पीड़िता टूट गई। जब इस मामले की जानकारी उसके भाई को हुई तो रात में जमकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद लड़की ने अपनी चाची से मदद की गुहार लगाई। चाची उसे लेकर महिला थाने पहुंची जहां दुष्कर्मी भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी भाई घर छोड़कर फरार है तो पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
रिश्ते को किया शर्मसार
मिली जानकारी के अनुसार, मामला बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र का है जहां एक बड़े भाई ने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर रिश्ते को शर्मसार कर दिया। पिछले 7 महीने से उसका भाई दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था। जब पिता, छोटा भाई और मां खेत में काम करने चले जाते थे तो बड़ा भाई उसके साथ रेप करता है। भाई की हैवानियत से परेशान होकर जब लड़की ने अपनी मां से इस मामले की जानकारी दी तो उसने भी उसे चुप रहने का सलाह देते हुए कहा कि किसी को यह बात पता चलेगी तो समाज में बदनामी होगी। तुम्हारी शादी में परेशानी होगी। अपनी मां के जुबान से इस तरह की बात सुनने के बाद पीड़िता टूट गई और अपनी चाची को पूरे मामले की जानकारी दी।
चाची की मदद से दर्ज कराया केस
इसके बाद उसकी चाची उसे लेकर महिला थाना पहुंची जहां आरोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। मामला दर्ज होने के बाद पीड़िता का जीना मुहाल हो गया है। परिवार के लोग उसे घर से तो नहीं निकाल रहे हैं, लेकिन इस कदर नजरअंदाज कर रहे हैं जैसे वह होकर भी न हो। दूसरी तरफ उसके भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है पर वह मामला दर्ज होने के बाद घर छोड़कर कहीं फरार हो गया है।
भाई हुआ फरार
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपने बड़े भाई के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए लड़की ने मामला दर्ज कराया है और कहा है कि पिछले 7 महीने से डरा-धमकाकर वह हमारे साथ शारीरिक संबंध बनाते थे। जब मामले की शिकायत अपनी मां से की तो उसने भी चुप रहने का सलाह दिया। वहीं भाई जान से मारने की धमकी देते हुए रिश्ते को शर्मसार कर रहा था। लड़की के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…