संजय राय.
सिकन्दरपुर, बलिया, अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुज, हरिद्वार के तत्वावधान मे 24 कुण्डीय श्रद्धा सम्बर्धन महायज्ञ का सिकन्दरपुर, बलिया मे शानदार आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ नवनिर्वाचित शहर सिकन्दरपुर के चेयरमैन रविन्द्र वर्मा जी ने खास यजमान के रुप मे किया यह कार्यक्रम आगामी 10 दिसम्बर तक लगातार चलेगा इस अवसर पर सैकड़ो दम्पतियो व आम जनता ने महायज्ञ मे अपनी भागीदारी दिखाई व भारतीय संस्कृति,भारतीय संस्कार के प्रति के प्रति जोरदार आस्था का प्रदर्शन किया ।
गायत्री परिवार सिकन्दरपुर के संयोजक डॉ अशोक कुमार गुप्ता ने बताया की 24 कुण्डीय श्रद्धा सम्बर्धन महायज्ञ मे विशाल पुस्तक मेले का भी आयोजन हुआ है गुरूदेव श्रीराम शर्मा आचार्य जी व माता भगवती देवी जी द्वारा रचित पुस्तकों का विशाल संग्रह किया गया है,उन पुस्तकों मे जीवन के हर भाग को दर्शाया गया है जिससे हम एक भारतीय सभ्यताओं के संस्कारवान इंसान का निर्माण कर सके।
गायत्री परिवार हरिद्वार से आये प्रवचनकर्ता और वाद्ययंत्रों द्वारा प्रस्तुत भजनो ने भी सबका मन मोहा व प्रवचनकर्ताओं ने व्यक्ति निर्माण,राष्ट्र निर्माण पर बल देते हुये सभी को अपने वाणी से “सादा जीवन उच्च विचार” अपनाने की प्रेरणा दी। इस सफल अवसर पर महायज्ञ संयोजक डॉ अशोक कुमार गुप्ता ने गायत्री परिवार के मुख्यरूप से विशेष सहयोगी भगवान पाठक, गुड्डन, सुनिल कुमार, लालबाबू, रमाकांत, दिलिप व पुरे गायत्री परिवार के सदस्यों का व आम जनता का आभार व्यक्त किया।