हर्मेश भाटिया.
संभल. नगर निकाय चुनाव संपन्न होते ही बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। संभल नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम शाह पत्नी शादाब खां का जाति प्रमाण पत्र फर्जी निकला है। उप जिलाधिकारी संभल की जांच में नीलम शाह की जाति शेख निकली है। जबकि उन्होंने चुनाव नामांकन में दाखिल शपथ पत्र के साथ अपनी जाति शेख ढपली का उल्लेख किया था। जांच अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी संभल को सौपीं रिपोर्ट में स्पष्ट है कि यह जाति आरक्षित वर्ग की सूची में नही आती और नीलम ने झूठे साक्ष्यों का सहारा लेकर पिछड़ी जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट से चुनाव जीता है। जबकि उनके शैक्षिक प्रमाण पत्रों में भी सिर्फ शेख जाति ही दर्ज पाई गई है।
बताते चलें कि चुनाव के तुरंत बाद कुछ भाजपाईयों ने नीलम के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी करार देते हुए जांच की मांग की थी। हालांकि इस जांच रिपोर्ट से बसपा को आने वाले दिनों में बड़ा नुकसान हो सकता है। फ़िलहाल जिला प्रशासन कल प्रस्तावित शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर पसोपेश में है और चुनाव आयोग से गाइड लाइन लेने की तैयारी कर रहा है। इधर, भाजपा कार्यकर्ता नवनिर्वाचित अध्यक्ष के खिलाफ जल्द धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने का दवाब बना रहे हैं। वहीं, संभल प्रशासन अमरोहा के डीएम को नीलम का जाति प्रमाण पत्र जारी करने वाले लेखपाल आदि के खिलाफ कार्यवाई को पत्र भेज रहे हैं। बता दें नीलम शाह मूल रूप से अमरोहा जनपद की हसनपुर तहसील की रहने वाली हैं।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…