Categories: SpecialUP

शाहजहांपुर – मिट्टी खनन रुकवाने को दर दर भटक रहा खेत स्वामी

(इमरान सागर)

तिलहर,शाहजहाँपुर:-अपने ही खेत में माफियाओं द्वारा मिट्टी खनन को देख कर शिकायत करता दर दर भटक रहा है खेत स्वामी! क्षेत्रिय पुलिस,उपजिलाधिकारी से शिकायत करने पर पुलिस ने शिकायत कर्ता खेत स्वामी को जेल में डाल देने की धमकी देकर कोतवाली से भगा दिया! जनसुनवाई पोर्टल और मा० मुख्यमंत्री को शिकायत करने के बाद भी खेत से मिट्टी खनन रुकने का नाम नही ले रहा उल्टा शिकायत कर्ता पर ही पुलिस से मिले विभिन्न प्रकार के आरोप लगा कर धमकाया जा रहा है!

मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंधा का है! सुरेन्द्र सिंह व हेम सिंह तथा शिव सिंह पुत्रगंण रामलाल ग्राम बंधा निवासी तीनो सगे भाईयों की पैत्रक भूमि जिसकी शामिल खाता संख्या 00120 गाटा संख्या 354 रक़बा 4.824 है! उक्त शामिल खाता भूमि के बड़े रकबे से फर्जी तौर पर पुलिस की मिलीभगत से एक भाई शिवसिंह अबैध मिट्टी खनन जे०सी०बी० लगातार करवा रहा है जबकि उक्त दो भाईयों ने सुरेन्द्र सिंह व हेम सिंह प्रदेश सरकार की मंशानूरूप अबैध खनन को रुकबाने के लिए कोतवाली पुलिस से शिकायत की लेकिन उक्त शिकायत पर पुलिस ने उल्टा उन दोनो को ही आरोपित करते हुए भगा दिया!

पुलिस के खौफ से घबराये दोनो भाईयों ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की परन्तु अबैध रूप से चल रहा मिट्टी खनन नही रुका! स्थानीय तौर पर की गई शिकायतो पर कोई कार्यवाही न होते देख सुरेन्द्र सिंह व हेम सिंह ने जिलाधिकारी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी शिकायत की परन्तु नतीजा कुछ न निकलते देख उक्त अबैध खनन को रुकबाने के लिए संक्षम अधिकारी के समक्ष शपथ पत्र दाखिल करते हुए मीडिया से अपनी गुहार लगाई!

बताते चले कि पुलिस और तहसील प्रशासन की मिलीभग के चलते खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द है कि मिट्टी कर सप्लाई करने का रास्ता प्रदेश सरकार के नहर विभाग की एक नहर को अपना रास्ता बना कर डम्परो द्वारा मिट्टी की सप्लाई दिन के उजाले में भी जारी है जबकि उक्त शामिल खाते के दो भाई उक्त खनन से सम्बन्धित मिट्टी खनन की परमीशन की कॉपी तक हासिल नही कर पा रहे हैं!

सुरेन्द्र के अनुसार भाई शिव सिंह का पुत्रनेतागीरी में रहता है और यह सह पिता पुत्र ने फर्जी तरह से मिट्टी खनन को पैसे लिए है जबकि डर है कि मिट्टी खनन में प्रशासन कहीं गल्ती से उन्हे आरोपित न करदे! वही हेम सिंह का कहना है कि पुलिस और लेखपाल की मिलीभगत से फर्जी परमीशन के तहत मिट्टी खनन कर जहाँ भूमि ऊरवर्क को खत्म किया जा रहा है तो वहीं सरकार के राजस्व विभाग को चूना लगा कर भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है!

सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त भाईयों की शिकायत पर फारमल्टी अदा करने के लिए मौके पर पहुंचे लेखपाल महोदय ने फर्जी काम की सही सूचना बना कर पुलिस को सौप दी जबकि उसी फर्जी सूचना के आधार पर हल्का दरोगा ने थाने में शिकायत करने पहुंचे सुरेन्द्र सिंह व हेम सिंह के साथ गाली गलौज कर अभ्रद भाषा का प्रयोग भगा दिया वही दूसरी ओर भाई शिव सिंह ने खनन माफियाओं की मदद में उक्त दोनो भाईयों के खिलाफ कोतवाली प्रभारी को गलत सूचना देकर भ्रामक करना चाहा!

नतीजा कुछ भी हो लेकिन क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी और बालू का अबैध खनन का अबैध कारोबार लगातार है जो कि तमाम शिकायतो के बाद भी खनन अधिकारी फोन तक रिसीब नही करते वही शिकायत करने पर पुलिस के पास सौ बहाने निकल आते हैं! एैसा पहली बार नही हुआ जो कि सरकार की मदद में अपने ही खेत से हो रहे अबैध खनन को रोकबाने को भूमि स्वामी दर दर की ठोकरे खाते नज़र आ रहे हैं!

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

2 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

3 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

5 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago