गोपाल जी,
पटना एक ज़माने में सुपर स्टार की दौड़ में शामिल अभिनेता से नेता बने शत्रुधन सिन्हा ने एक बार फिर अपनी पार्टी को दुबारा आड़े हाथो लेते हुवे लालू यादव को जन नेता बताया है. शत्रुघ्न सिन्हा भले ही भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के मुखिया लालू यादव के चारा घोटाले प्रकरण में दोषी करार दिए जाने के बाद शत्रुधन सिन्हा ने ऊपरी अदालतों में उन्हें ‘न्याय’ मिलने की उम्मीद जताई है। सिन्हा ने ट्वीट कर लालू को शोषितों में लोकप्रिय और जन नेता बताया। उन्होंने लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी की तारीफ करते हुए उन्हें भी तेज, वफादार, बुद्धिमान और परिपक्व बताया। साथ ही उन्होंने पूरे परिवार को न्याय के लिए लड़ने की सलाह दिया है. शार्टगन नाम से मशहूर शत्रुध्न सिन्हा ने कहा कि न्याय उपरी अदालतों में अपील करने पर अवश्य मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह जितनी जल्दी किया जाये, उतना ही अच्छा है।
उन्होंने मीडिया से भी किसी सरकार के लिए काम न करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘एक जन नेता की छवि इस तरह से खराब नहीं की जानी चाहिए क्योंकि इस तरह का प्रचार, या दुष्प्रचार, किसी भी समय (बूमरैंग की तरह) वापस लौट कर आ सकता है और लोगों के मन में जन नेता के लिए सांत्वना बना सकता है।’ उन्होंने कहा कि कानून को उसका काम करने देना चाहिए।
ज्ञातव्य हो कि शनिवार को फैसला आने से पहले ट्वीट कर शत्रुघ्न सिन्हा लालू यादव को न्याय मिलने की उम्मीद जताई थी और कहा थी, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि इस देश के दोस्त, जनता के हीरो, वंचितों के पसंदीदा सिर्फ और सिर्फ लालू प्रसाद यादव को न्याय मिले।’
तारिक आज़मी पूरा मुल्क आज यौम-ए-जमहूरियत यानि गणतंत्र दिवस की खुशियों से सराबोर है। आज…
सबा अंसारी डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर…
तारिक खान डेस्क: केरल में एक सत्र न्यायालय ने ग्रीष्मा नाम की 24 साल की…
शफी उस्मानी डेस्क: ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है।…
आफताब फारुकी डेस्क: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर…
आदिल अहमद डेस्क: नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है। यह…