देवरिया. मध्यम परिवार में पला बढ़ा रूस्तम जब सिनेमा स्टार बनकर घर लौटा तो परिजनों से लगायत जनपदवासियों का कलेजा बाग-बाग हो गया। हो भी क्यूं नहीं जिले के लाल ने जनपद का गौरव जो बढ़ाया है। रूस्तम की पहली फिल्म सन् आॅफ भोजपुरिया पूरी तरह देश भक्ति पर आधारित है। इस फिल्म के जरिये उसने देश का मान तो बढ़ाया ही है साथ ही अश्लीलता के चादर में लिपट चुके भोजपुरी सिनेमा को नई राह दिखाई है। उसके किरदार को लोग खूब सराह रहे हैं। जनपदवासी घर में एक बेहतर कालाकार पाकर बेहद उत्साहित हैं।
खुखुंदू थाना के अंतर्गत मून खान एक छोटे से गांव का रहने वाला रुस्तम शिक्षा बारहवीं तक हुई फिल्मों की रुचि देखने के लिए और फिल्मों के एक्टिंग करने के लिए रुस्तम गांव में प्रचलित था बचपन से ही रुस्तम को फिल्म देखना फिल्म के डायलॉग चाहे हिंदी और भोजपुरी दोनों फिल्मों के डायलॉग रुस्तम गांव वालों को यूंही सुना देता था इस रुझान देखते हुए घर वाले रुस्तम को घर से दूर मुंबई डांस और फाइट क्लास के लिए भेज दिया कई सालों मेहनत के बाद एक मध्यम वर्ग परिवार का Rustam संघर्ष करते हुए भोजपुरी फिल्म में एंट्री मिली उत्तम ने ठान लिया था वह अपने देशभक्ति फिल्म चाहिए एंट्री करेगा और भोजपुरी में अश्लीलता फिल्म को दूर ले जाएगा
एक मध्य परिवार का रुस्तम एक कड़ी मेहनत में रंग लाया और एक फिल्म सनम भोजपुरिया अभिनय करने का मौका मिला जो फिल्म भारत के गौरव सैनिक दारा पाकिस्तान में सर्जिकल स्टाइल पर आधारित है इस फिल्म को देखने के लिए देवरिया के जनपद और रुस्तम के गांव के लोग उत्साहित हैं कि मध्यम परिवार को रुस्तम आज इतना बड़ा मेहनत और कड़ी तपस्या संकल्प पूर्ण हुआ
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…